
यूपी सरकार की सरकारी छुट्टियों का कैलेंडर जारी, जानिए - कितनी मिलेंगी छुट्टियां
जालौन. यूपी की योगी सरकार ने सरकारी छुट्टियों का अवकाश कैलेन्डर 2019, 27 नवंबर दिन सोमवार को अधिकारिक रूप से जारी कर दिया है। यूपी राज्यपाल के आदेश पर वर्ष 2019 के सार्वजनिक अवकाश कैलेन्डर की सूची जारी कर दी गई है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति में ये भी कहा गया है कि यदि कोई पर्व/त्यौहार और किसी महापुरुष की जन्मतिथि एक साथ घटित होती है तो अलग से कोई सार्वजनिक सरकारी छुट्टी नहीं दी जाएगी।
2019 में सार्वजनिक सरकारी अवकाश 23 दिन का रहेगा और निर्बंधित अवकाश 31 दिन का रहेगा। इसमें सार्वजनिक और निर्बंधित सरकारी अवकाश, सभी बैंकों में कर्मचारियों के लिए बैंक होलीडे, Bank Holiday के रूप में निर्धारित रहेंगे। यूपी बैंक होलीडे, UP Bank Holidays के अवकाश जानने के लिए बैंक कर्मचारी भी इस अवकाश कैलेंडर को पीडीएफ फाइल में डाउनलोड कर सकते हैं।
यूपी के सभी सरकारी कर्मचारी सरकारी अवकाश जानने के लिए उत्साहित
अगर आप सरकारी छुट्टियों का अवकाश कैलेन्डर 2019 के बारे में जानने के लिए यूपी के सभी सरकारी कर्मचारी उत्साहित हो रहे हैं। वह जानना चाहते हैं कि उन्हें 2019 में कुल कितनी Sarkari Chhuttiyan मिल रही हैं। वहीं दूसरी ओर प्राइमरी स्कूल के सरकारी टीचर भी यूपी होली-डे लिस्ट के बारे में जानने की इच्छा जाहिर कर रहे हैं।
2019 में मिलने वाली सार्वजनिक सरकारी अवकाश और निर्बंधित सराकारी अवकाश का सरकारी कैलेंडर पीडीएफ पाइल में यहां दिया जा रहा हैं।
यूपी Government Holiday List 2019 - सरकारी छुट्टी कैलेंडर 2019 pdf - CLICK HERE
उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी कर्मचारी 2019 में मिलने वाले सरकारी अवकाश का कैलेंडर पीडीएफ फाइल में डाउनलोड करके देख सकते हैं।
Updated on:
19 Mar 2019 12:35 pm
Published on:
28 Nov 2018 12:03 pm
बड़ी खबरें
View Allजालौन
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
