जालौन

Jalaun Weather:जालौन सहित 15 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी,मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Heavy Rain Alert:सीएसए के मौसम विभाग की ओर से जारी किए ताजा अपडेट के अनुसार अगले 24 घंटे में जालौन सहित 15 जिलों में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है।

less than 1 minute read
Jul 11, 2023
Jalaun Weather:जालौन सहित 15 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी,मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Heavy Rain Alert: उत्तर प्रदेश में मौसम लगातार अपनी चाल बदल रहा है। सीएसए के मौसम विभाग की ओर से जारी किए ताजा अपडेट के अनुसार अगले 24 घंटे में जालौन सहित 15 जिलों में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान तेज आंधी के साथ भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

सीएसए के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिकों की माने तो औरैया सहित उत्तर प्रदेश के 15 जिलों में अगले 24 घंटे में अतिवृष्टि यानी भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा 21 जिलों में तेज बारिश का अनुमान है। मौसम वैज्ञानिकों ने तेज बारिश के दौरान लोगों से घरों में रहने की अपील की है।

सीएसए के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिकों ने सूचना जारी करते हुए बताया है कि जालौन, कानपुर नगर, कानपुर देहात, कन्नौज, फतेहपुर, लखीमपुर खीरी, फिरोजाबाद, आगरा, औरैया, इटावा, अयोध्या, गोंडा, बस्ती, बाराबंकी, उन्नाव में तेज बारिश के साथ साथ ओलावृष्टि हो सकती है। इस साथ ही महोबा, औरैया, बांदा, प्रयागराज, जौनपुर, प्रतापगढ़, अमेठी, गोंडा, जालौन, अमरोहा, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, बागपत, मुरादाबाद, शामली, गौतमबुद्घनगर, संभल, मथुरा, सहारनपुर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

सीएसए के मौसम वैज्ञानिकों एस एन सुनील पांडेय ने बताया कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग से प्राप्त मौसम पूर्वानुमान के अनुसार,अगले पांच दिनों में हल्के बादल छाए रहने के कारण रविवार देर रात से लेकर 15 जुलाई तक तेज हवाओं के साथ रुक रुक कर तेज बर्षा होने की संभावना है।

Published on:
11 Jul 2023 10:19 pm
Also Read
View All

अगली खबर