3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दरगाह पर माथा टेक लौट रहा था परिवार, सड़क हादसे में 5 की मौत

सायला थाना क्षेत्र के तेजा की बेरी के एक ही परिवार के 5 जनों की हादसे में मौत

2 min read
Google source verification
Road accident

5 family members killed in road accident

जालोर/ जीवाणा. परिवार की खुशहाली की कामना के लिए जैसलमेर जिले में मोहम्मद शाह जिलानी शाह के उर्स में शरीक होकर लौट रहे सायला थाना क्षेत्र के तेजा की बेरी के एक परिवार के 3 जनों समेत कुल 5 जनों को मौत ने अपने आगोश में ले लिया। जैसलमेर में सांगड़ थाना क्षेत्र में बकरियों को बचाने के चक्कर में हुए इस हृदय विदारक हादसे में एक ही परिवार के 3 व 2 अन्य की मौत हो गई। इधर, इस हादसे में परिजनों की मौत की खबर गांव तक पहुंचते ही रुदन चित्कार फूट पड़ी। देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुट गई और लोग मृतक परिवार के यहां एकत्र हो गए। जानकारी के अनुसार सायला थाना क्षेत्र के तेजा की बेरी गांव का रहने वाला यह परिवार एक जीप से सोमवार सवेरे दरगाह से लौट रहा था। दहिकोट के पास गाड़ी के आगे सड़क पर अचानक बकरियां आ जाने से वाहन उसे बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर माइल स्टोन से जा टकराई।हादस के दौरान गाड़ी चार से पांच पलटी खाई, जिससमें इसमें सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 लोगों की उपचार के दौरान मौत हुई। वहीं 6 गंभीर रूप से घायल हो गए।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
अचानक हुए इस हादसे से गाड़ी में सवार सभी लोग बदहवास हो गए। इधर, गांव में इस हादसे की जानकारी मिली तो गांव में शौक की लहर छा गई। शवों के पहुंचने से पूर्व ही मृतकों के घर पर समाजबंधुओं और ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
इनकी हुई मौत
सांगड़ थाना प्रभारी मूलाराम के अनुसार हादसे में तेजा की बेरी निवासी चालक बशीर खान (42) पुत्र खानु खान निवासी, रंगाला तहसील बागोड़ा निवासी रेशमी बानू (25) पत्नी नवाब खान, तेजा की बेरी निवासी मेहबूब खान( 35) पुत्र हमले खान, तेजा की बेरी निवासी अरबान खान (4) पुत्र हसन खान निवासी तेजा की बेरी, तेजा की बेरी निवासी अमीना (1) पुत्री शौकत खां की मौत हो गई। मृतकों में मेहबूब खान, अरबान खान, अमीना एक ही परिवार से हैं।
चादर चढ़ाने गए थे
रामगढ़ जैसलमेर में मोहम्मद शाह जिलानी दरगाह पर वार्षिक उर्स होने होने के कारण चादर चढ़ाने के लिए स्कॉर्पियो लेकर गए थे। मृतको में से 4 लोग घर पर ही कृषि कार्य करते है।मेहबूब खान परिवार में सबसे बड़ा था।वहीं उसी के परिवार से पांच व्यक्ति घायल हुई है।ऐसे में आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति के लिये बहुत ही संकट की स्थिति आ पड़ी है।
ये हुए घायल
सईदा बानु पत्नी हमले खान, गफूर खान पुत्र मिठु खान, हसन खान पुत्रहमले खान, सेनी बानू पत्नी शौकत खान, फारुख पुत्र मेघु खान घायल हो गए, जिसकी स्थिति ठीक बताई जा रही है। ये सभी घायल मृतक मेहबूब खान के परिवार से ही है। हादसे में शौकत खां इब्राहिम खान निवासी तेजा की बेरी व बसीर खान के 5 वर्षीय पुत्र को मामूली चोट आई।
बशीर पर पूरा घर निर्भर था
बशीर खान के परिवार में कमाने वाला एकमात्र वह खुद ही था। परिवार में उसकी पत्नी के अलावा 3 लड़के व 5 लड़किया है।सबसे बड़ी लड़की शमी की शादी हुई है।बाकी सब अविवाहित है।तीनों लड़के पढ़ाई करते है, ऐसे में उसके परिवार का मुख्य कमाने वाले की मौत हो जाने के बाद अब परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
अचानक हुआ हादसा
यह हादसा सोमवार सवेरे सड़क पर अचानक आई बकरियों को बचाने के दौरान ब्रेक लगाने के दौरान हुआ। गाड़ी पलट गई, जिससे जानें गई। हादसे के बाद एसपी जैसलमेर गौरव यादव भी मौके पर पहुंचे।
- मूलाराम, थाना प्रभारी, सांगड़