
आहोर. कस्बे में सरियादेवी उच्च प्राथमिक विद्यालय के तत्वावधान में आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में चल रही 62वीं जिला स्तरीय एथेलेटिक्स छात्र-14 वर्ष खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन शुक्रवार को विभिन्न टीमों के बीच कई रोचक मुकाबले हुए। प्रतियोगिता में कड़े मुकाबलों में एथलीटों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की।
आयोजक विद्यालय के प्रधानाध्यापक जयंतीलाल प्रजापत ने बताया कि प्रतियोगिता के तीसरे दिन कई रोमांचक मुकाबले हुए। खेल मैदान में सुबह से लेकर शाम तक लोगों की भीड़ जुटी रही। बाधा दौड़ में जालमसिंह सांफाड़ा, २०० मीटर फाइनल दौड़ में कैलाश कुमार मीठड़ी व ४ गुणा १०० मीटर रिले दौड़ में धानपुर के एथलीट विजेता रहे। प्रतियोगिता के दौरान निर्णायक मंडल में रूपसिंह राठौड़, मोतीसिंह, माधोसिंह, पूरणसिंह, पदमसिंह, ओबसिंह, हीराराम चौधरी, दौलाराम, हीराराम सोलंकी, श्यामसिंह, मूलाराम मौजूद थे।
एथलीट जालोर का नाम रोशन करे-रणछोड़ भारती
नारणावास ञ्च पत्रिका. आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिबलसर में चल रही 6 2 वीं 17 व 19 वर्षीय जिला स्तरीय एथेलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता का शुक्रवार को लेटा एवं भैसवाड़ा मठ के महंत रणछोड़ भारती के सानिध्य में समापन हुआ।
समारोह में महंत रणछोड़ भारती ने कहा कि एथलीट राज्य स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर जालोर का नाम रोशन करें। समारोह के मुख्य अतिथि पशुपालन कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष भूपेंद्र देवासी ने शारीरिक शिक्षकों से कहा की वे अपने विद्यालयो में अच्छे खिलाडी तैयार करें। समारोह की अध्यक्षता कर रही जालोर प्रधान संतोष राणा ने कहा कि एथलीटो को नियमित अभ्यास जारी रखना चाहिए। विशिष्ट अतिथि ऊमसिंह चांदराई ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक रामकृष्ण मीणा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को ऐसी खेलकूद प्रतियोगिताओं से प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिलता है। परवेज खान ने भी भी विचार व्यक्त किए। प्रधानाचार्य दिलीप सिंह चारण ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
ये रहे विजेता
प्रतियोगिता संयोजक जयनारायण परिहार ने बताया कि 19 वर्ष में रानीवाड़ा व वाडाभाड़वी की टीमों ने 56 -56 अंक प्राप्त कर सयुक्त रूप से चैंपियन शिप जीती । 17 वर्ष में रानीवाड़ा ने चैंपियन शिप जीती। 19 वर्ष उच्ची कूद में अजीतपुरा के गजेन्द्र सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। त्रिकूद में वन्नाराम डूंगरी ने प्रथम, नटवर कुमार रानीवाड़ा ने द्वितीय व कैलाश कुमार रानीवाड़ा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हेमर थ्रो में कीर्ति कुमार रानीवाड़ा ने प्रथम, श्रीराम वाडाभाडवी ने दूसरे व प्रकाश कुमार वाडाभाडवी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बॉसकूद में सुरेश कुमार वाडाभाडवी ने प्रथम महिपालपुरी रानीवाड़ा ने दूसरा व नटवर कुमार रानीवाड़ा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । रिले दौड़ में वाडा भाडवी ने प्रथम रानीवाड़ा ने दूसरा व हरियाली ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।
Published on:
07 Oct 2017 04:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
