6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जालोर जिले के सेसवा में दो महिलाएं जिन्दा जलीं, दो मासूम भी झुलसे

चलती कार में आग लगने से सड़क पर हुआ हादसा

2 min read
Google source verification
chitalwana sesava news

car burn on road 2 women fired in jalore rajasthan

जालोर
जिले के चितलवाना थाना क्षेत्र के सेसावा गांव के समीप मंगलवार दोपहर में एक कार में आग लग जाने से उसमें सवार दो महिलाओं की मौत हो गई। हादसे में दो मासूम भी बुरी तरह झुलस गए। झुलसे मासूमों को अस्पताल लाया गया है।
चलती कार में सड़क पर हुए इस हादसे से हर कोई हतप्रभ रह गया। मौके पर पहुंचे लोगों ने कार पर पानी डालकर आग को बुझाया, लेकिन तब तक महिलाओं की मौत हो चुकी थी। झुलसे मासूमों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी तेजूसिंह राठौड़ और चितलवाना तहसीलदार मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। समाचार लिखे जाने तक हादसे में झुलसे दोनों मासूमों का उपचार चल रहा था और उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई थी।
मौके पर मौजूद जानकारी के अनुसार सेसवा निवासी दीपाराम प्रजापत अपने बच्चे का उपचार करवाकर घर लौट रहा था, अचानक उसकी कार में आग लग गई। वह एकबारगी घबराकर कार से उतर गया। परन्तु आग अचानक भड़क गई और लोगों व उसने बच्चों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक कार धू-धूकर जलने लगी और महिलाओं को नहीं बचाया जा सका। पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जांच कर रही है।

चितलवाना से बाड़मेर के समीप यह हादसा पेश आना बताया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद चितलवाना पुलिस रवाना हुई और मौके पर पहुंचकर स्थिति को देखा, लेकिन तब तक महिलाओं की मौत हो चुकी थी और बच्चों को निकाला जा चुका था। ग्रामीणों का कहना है कि दीपाराम अपने एक बच्चे की स्वास्थ्य जांच के लिए उसे अस्पताल ले गया था, लेकिन किसे मालूम था कि इस तरह हादसे में उसका पूरा परिवार ही बिखर जाएगा। चितलवाना के थाना प्रभारी तेजूसिंह राठौड़ ने बताया कि मामले में पुलिस जांच कर रही है। साथ ही शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जा रहा है। जिन्हें अन्त्य परीक्षण के बाद परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।