21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जालोर-भीनमाल निकाय चुनाव में बीजेपी-कांग्रेस से इन दिग्गजों के कटे टिकट…पढ़ें पूरी खबर

www.patrika.com/rajasthan-news

3 min read
Google source verification
city council election in Jalore-Bhinmal

city council election in Jalore-Bhinmal

जालोर. निकाय चुनावों को लेकर मंगलवार को नामांकन प्रक्रिया पूर्ण हुई। इसके साथ ही पार्टी टिकट नहीं मिलने के कारण कई दिग्गजों के चेहरे मायूस नजर आए। निकाय चुनावों के तहत इस बार कई दिग्गज मैदान में नहीं उतर पाएंगे। नगरपरिषद में उपाध्यक्ष रहीं मंजू सोलंकी ने वार्ड 4 में पार्टी से आवेदन किया था, लेकिन यहां किसी अन्य को पार्टी ने देर शाम को प्रत्याशी घोषित कर दिया। वहीं सभापति भंवरलाल माली भी इस दौड़ से बाहर रहेंगे।
इसी तरह विपक्ष के खेमे में पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल के बेटे रमेश मेघवाल ने वार्ड 31 से, सेवानिवृत्त एएसपी वीरमाराम दहिया ने वार्ड 23 व पूर्वपालिका उपाध्यक्ष ईश्वर मेहता के बेटे ने वार्ड 21 से दावेदारी जताई थी, लेकिन इन्हें भी पार्टी से टिकट नहीं मिल पाया। इसी तरह शहर के लाल पोल निवासी शंकर भादरू के परिवार को पिछली बार भाजपा से 4 टिकट मिले थे, लेकिन इस बार प्रियंका भादरू को छोड़कर किसी को पार्टी ने टिकट नहीं दिया। कांग्रेस ने भी इनके सामने नीलम मेघवाल को खड़ा किया है।
पति-पत्नी को आस पड़ोस में टिकट
कांग्रेस की ओर से जारी की गई प्रत्याशियों की अंतिम सूची के अनुसार वार्ड ३८ व ४० में पति-पत्नी को टिकट दिया गया है। यहां वार्ड ३८ से हमीदखान नागोरी व वार्ड ४० से उनकी पत्नी जुबैदा बानो को प्रत्याशी घोषित किया गया है।
भाई-भाई आमने-सामने
इसी तरह भाजपा की ओर से शहर के वार्ड 10 में मदनराज जैन को टिकट दिया गया है। इनमें सामने कांग्रेस से हीराचंद भंडारी को उतारा गया है। ये दोनों आपस में मौसेरे भाई हैं। ऐसे में इस वार्ड में दोनों के बीच कांटे की टक्कर रहेगी।
भ्रष्टाचार के लगा रहे आरोप
इधर, पार्टी टिकट के लिए आखिरी समय तक हुई उठापटक में कइयों के नाम कट गए। वार्ड ३९ से अंजना सोलंकी व वार्ड २० से प्रदीपकुमार की पत्नी ने पर्चा भरा था, लेकिन अंत में बीजेपी ने उन्हें लिस्ट से बाहर कर दिया। इस पर उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि टिकटों के लिए जमकर खरीद-फरोख्त हुई है और ऐसे उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है जिनका वार्ड में अस्तित्व ही नहीं है।
कांग्रेस में मुस्लिम उम्मीदवार अधिक
निकाय चुनावों में इस बार कांग्रेस ने भाजपा से दोगुने से ज्यादा मुस्लिम वर्ग उम्मीदवारों को टिकट दिया है। कांग्रेस से इस बार 7 वार्डों में व भाजपा ने 3 वार्ड में अल्पसंख्यक उम्मीदवार घोषित किए हैं।
यहां डमी को बनाया उम्मीदवार
भाजपा की ओर से जारी अंतिम सूची में वार्ड 4 से मुन्नीदेवी पत्नी धूकाराम माली का नाम घोषित किया गया था, लेकिन अंत तक मुन्नीदेवी ने पार्टी से नामांकन भरा ही नहीं। जिसके बाद पार्टी ने देर शाम को इसी वार्ड से डमी उम्मीदवार सुशीला गहलोत का नाम घोषित किया। इसी तरह पहले सूची में वार्ड ३४ से श्रीकांत का नाम जारी किया गया था, लेकिन चुनाव लडऩे से इनकार करने पर इस वार्ड से राजेंद्रकुमार टांक का नाम घोषित किया गया।
खींचतान में दोनों ही रह गए
गौरतलब है कि पिछले पांच साल तक जालोर में भाजपा का बोर्ड रहा और इन पांच सालों में भाजपा के सभापति भंवरलाल माली व उपसभापति मंजू सोलंकी एक ही पार्टी के होने के बावजूद आपस में तालमेल नहीं बिठा पाए। पार्टी पदाधिकारियों का कहना है कि सभापति माली ने इस बार निकाय चुनावों के लिए टिकट तक नहीं मांगा। वहीं उपसभापति सोलंकी ने भी पहले टिकट की मांग नहीं की थी। ऐसे में अब दोनों ही इस बार निकाय चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। भाजपा की अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारीमें सभापति व उप सभापति के नाम नहीं होने को लेकर लोग चर्चा करते नजर आए।
भीनमाल में कटा पालिका उपाध्यक्ष का टिकट
भीनमाल. नगरपालिका चुनाव के तहत नामांकन जमा करवाने के अंतिम दिन उपखण्ड कार्यालय परिसर के बाहर मेले सा माहौल रहा। प्रत्याशियों ने समर्थकों के साथ नामांकन पेश किए। मंगलवार को दिनभर कांग्रेस व भाजपा के नेता भी यहां पहुंचे एवं चुनावी समीकरण भांपते रहे। कांग्रेस ने इस बा 11 महिलाओं को टिकट दिया है। वहीं भाजपा की ओर से 19 महिलाओं को टिकट दिया गया है।
टिकट को लेकर भी करते रहे इंतजार
भीनमाल में दोनो ही पार्टियों के दावेदार दिनभर पार्टी की ओर से प्रत्याशियों की सूची जारी होने का इंतजार करते रहे। दावेदार अपने-अपने टिकट को लेकर बड़े नेताओं से सम्पर्क साधते रहे। कांग्रेस के दावेदार प्रत्याशी जिलाध्यक्ष डॉ. समरजीतसिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेश बोहरा, पेे्रमराज बोहरा, प्रतिपक्ष नेता हकीम खान व प्रवक्ता शिवनारायण विश्नोई से सम्पर्क करते नजर आए। वहीं भाजपा प्रत्याशी प्रभारी मदन राठौड़, विधायक पूराराम चौधरी, प्रधान धुखाराम राजपुरोहित, भाजयुमो जिलाध्यक्ष हिंग्लाजदान चारण से टिकट को लेकर सम्पर्क करते रहे।
भाजपा ने किया वरिष्ठ नेताओं से किनारा
भाजपा की ओर से वरिष्ठ पदाधिकारियों को इस बार चुनाव में टिकट से वंचित कर दिया। भाजपा की ओर से पालिका उपाध्यक्ष जयरूपाराम माली को वंचित कर दिया। जयरूपाराम माली ने वार्ड संख्या 29 से दावेदारी जताई थी। भाजपा की ओर से 23 से मंूगीदेवी घांची, 10 से लच्छाराम मेघवाल, 17 से नगर अध्यक्ष भरतसिंह भोजाणी की पत्नी ममता कंवर को चुनावी मैदान में उतारा है।