
कस्बे की आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से प्रधानाचार्य के कार्यालय से कर्मचारी उपस्थिति पंजिका विद्यालय समय में ही गायब हो गई।
उम्मेदाबाद. कस्बे की आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से प्रधानाचार्य के कार्यालय से कर्मचारी उपस्थिति पंजिका विद्यालय समय में ही गायब हो गई। जानकारी के अनुसार 5 सितंबर को सवेरे 7.38 से 8.05 के बीच प्रधानाचार्य की मेज पर रखी हुई कर्मचारी उपस्थिति पंजिका गुम हो गई, कर्मचारी उपस्थिति पंजिका सवेरे 7.55 बजे अंतिम बार प्रधानाचार्य की मेज पर एक कार्मिक द्वारा देखी गई थी व दूसरे कार्मिक के फोन पर सवेरे 8.02 बजे कर्मचारी उपस्थिति पंजिका गुम होने की प्रथम सूचना प्रधानाचार्य को दी। जिस पर प्रधानाचार्य ने गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस थाना कोतवाली में विद्यालय कर्मचारी उपस्थिति पंजिका गुम होने की दर्ज करवाई।
लोगों में बना चर्चा का विषय
केवल 7 मिनट में कर्मचारी उपस्थिति पंजिका गुम होना लोगों में चर्चा का विषय बना। लोगों में चर्चा है कि कर्मचारी उपस्थिति पंजिका का ना तो कोई आम आदमी का लेना देना है और ना ही विद्यालय के छात्र छात्राओं का फिर भी विद्यालय से कर्मचारी उपस्थिति पंजिका गुम होना संदेह व्यक्त करता है ।
इनका कहना
मैं 5 सितंबर को प्रात: 7.38 बजे कार्यालय में था। उस समय में मेज पर कर्मचारी उपस्थिति पंजिका थी। कार्यालय में 3 कार्मिक उपस्थित थे। 7.30 बजे मैं किसी कार्य से छात्रावास की तरफ चला गया, उसके बाद कार्यालय में कर्मचारी उपस्थिति पंजिका नदारद है।
- ताराचंद गुप्ता, प्रधानाचार्य, आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उम्मेदाबाद
ताराचंद गुप्ता।
कर्मचारी उपस्थिति पंजिका के गुम होने की विभागीय जांच के लिए कमेटी गठित कर ली गई है। गठित कमेटी जो भी निर्णय देगी उस पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
फूलचंद, सीबीईओ, सायला..१८
Published on:
15 Sept 2019 10:38 am
बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
