
जालोर. राजस्थान सरकार अभी आनंदपाल और चतुरसिंह के एनकाउंटर से उबरी भी नहीं है कि गुजरात से सटे सांचौर कस्बे में शुक्रवार को तेलंगाना पुलिस ने एक अपराधी का एनकाउंटर कर सरकार की नींद उड़ा दी है। इसमें एक राहगीर महिला की भी मौत हुई है। एनकाउंटर में मारे गए आरोपित के परिजनों और उनके समर्थकों ने इसे फेक एनकाउंटर बताते हुए सांचौर में धरना शुरू कर दिया हैं। जालोर, पाली और बाड़मेर जिले का जाप्ता सांचौर पहुंचा है। देर रात्रि पुलिस महानिरीक्षक जोधपुर रेंज हवासिंह घुमरिया भी सांचौर पहुंचे हैं। कुल मिलाकर यह मामला राजस्थान सरकार के लिए एक बार फिर गलफांस बनने की नौबत आ गई है।
क्षेत्र के हाड़ेचा रोड पर शुक्रवार को भागलभीम निवासी भीमसिंह 35 वर्ष पुत्र शंभूसिंह को गिरफ्तार करने आई तेलंगाना की पुलिस के बीच फायरिंग हुई। जिसमें भीमसिंह की मौत हो गई। वहीं भीमसिंह की गाड़ी चला रहे बिछावाड़ी निवासी भरत कुमार पुरोहित को गोली लगी, जिससे वह भी गम्भीर घायल हो गया। इधर, भीमसिंह का पीछा कर रही तेलंगाना पुलिस ने राह चलती महिला को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही सांचौर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इस दौरान घायल भरत कुमार पुरोहित को उपचार के लिए गुजरात रेफर कर दिया है। इधर, भीमसिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए सांचौर की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। वारदात की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं भीमसिंह के शव को सांचौर अस्पताल में लाने की जानकारी मिलने पर लोगों की भीड़ लग गई। भागलभीम निवासी भीमसिंह वांटेड था, जो काफी लम्बे समय से फरार चल रहा था। तेलंगाना की पुलिस को जब भीमसिंह की जानकारी सांचौर क्षेत्र में होने की जानकारी मिली तो उन्होंने उसे यहां गिरफ्तार करने की कोशिश की, लेकिन भीमसिंह फायरिंग कर वहां से भागने लगा। इस दौरान तेलंगाना की पुलिस ने उसका करीब 5 किलोमीटर तक पीछा किया। ऐसे में एक महिला पुलिस की जीप की चपेट में आ गई, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं फायरिंग में भीमसिंह की मौत हो गई। साथ ही भीमसिंह की गाड़ी भगा रहे बिछावाड़ी निवासी भरत कुमार को भी गोली लग गई। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। वारदात की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर लोगों की भीड़ लग गई है। वहीं बड़ी संख्या में लोग सांचौर चिकित्सालय में भी पहुंच गए जिससे वहां पर भी काफी भीड़ जुट गई है।
जानकारी मिली है कि तेलंगाना पुलिस राजस्थान पुलिस की बिना जानकारी के यह कार्रवाई को अंजाम देने पहुंची थी। परन्तु यहां धरना प्रारंभ होने के चलते कानून व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका गहरा गई है। ऐसे में यहां भारी मात्रा में जाप्ता तैनात किया गया है।
Published on:
28 Oct 2017 12:00 am
बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
