12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्रामीण बोले-साहब मनमर्जी से स्कूल आती हैं प्रधानाचार्या

अभिभावकों ने प्रधानाचार्या के खिलाफ दी धरने की चेतावनी

2 min read
Google source verification
Government School

Government School Condition

चितलवाना. जिलेभर में खेल व शिक्षा में अव्वल कहे जाने वाले आदर्श राजकीय माध्यमिक विद्यालय खिरोड़ी की प्रधानाचार्या महीने में पांच दिन स्कूल आकर हाजिरी भरती हैं। ऐसे में ग्रामीणों ने इसका विरोध जताते हुए कलक्टर व शिक्षा अधिकारियों को ज्ञापन भेजकर प्रधानाचार्या को पांबद कर कार्रवाई करवाने की मांग की है। अभिभावकों की ओर से सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि आदर्श राउमावि खिरोड़ी में प्रधानाचार्या के पद पर कार्यरत पदमा कौशिक महीने में पांच दिन ही स्कूल आती हैं। साथ ही हाजिरी रजिस्टर में एक साथ हस्ताक्षर कर रही हैं। वहीं अन्य शिक्षकों को भी स्कूल में समय पर आने के लिए पाबंद करने की बात तो दूर, उन्हें भी मनमर्जी से आने की छूट दे रही हैं। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई पर इसका विपरीत असर पड़ रहा है। अभिभावकों ने बच्चों के भविष्य को लेकर कलक्टर व शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों से इस बारे में सख्त कार्रवाई की मांग की है।
650 छात्र अध्यनरत हैं
जिले भर में अव्वल रहने के कारण खिरोड़ी के इस विद्यालय में आस-पास के गांवों के करीब 6 50 बच्चों ने प्रवेश ले रखा है। ऐसे में स्कूल में प्रधानाचार्या भी अधिकतर समय घर पर रहने व अन्य शिक्षकों को भी स्कूल समय पर आने के लिए पांबद नहीं करने से अभिभावकों को बच्चों के भविष्य की चिंता खाए जा रही है।
खाली हाजिरी रजिस्टर में होते हैं हस्ताक्षर
खिरोड़ी स्कूल में प्रधानाचार्या की ओर से महीने में पच्चीस दिन घर रहने के बावजूद स्कूल आने के बाद एक साथ हाजिरी रजिस्टर में हस्ताक्षर किए जाते हैं। ऐसे ही अन्य शिक्षकों को भी अपनी हाजिरी लगवाने का कहा जाता है।
धरने की दी चेतावनी
खिरोड़ी के अभिभावकों ने प्रधानाचार्या को स्कूल से हटाने व अन्य शिक्षकों को पांबद नहीं करने पर 22 जनवरी से स्कूल गेट के आगे धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी।
इनका कहना है...
खिरोड़ी स्कूल जिलेभर में शिक्षा व खेलों में अव्वल है, लेकिन प्रधानाचार्या खुद ही महीने में पच्चीस दिन घर रहने के बाद एक साथ रजिस्टर में हस्ताक्षर करती हैं। हमने इसकी शिकायत की है। अधिकारियों के कार्रवाई नहीं करने पर धरना दिया जाएगा।
- भंवरसिंह राजपुरोहित, अभिभावक, खिरोड़ी