11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

गुरु की भक्ति होने से मन में सकारात्मक विचार आते हैं।

स्वामी आत्मानंद सरस्वती गुरु मंदिर में दंडी स्वामी देवानंद महाराज बताया कि कुछ समय प्रभु भक्ति के लिए निकालना चाहिए। कहा कि सत्संग अमृत के समान है

2 min read
Google source verification
jalore#jaswantpura

जसवंतपुरा में राबडऩाथ बाबा को लगाया भोग

जालोर. जिला मुख्यालय पर स्वामी आत्मानंद सरस्वती गुरु मंदिर में दंडी स्वामी देवानंद महाराज के चातुर्मास के दौरान प्रतिदिन शिव पुराण कथा का वाचन हो रहा है। यहां चातुर्मास के दौरान पुष्पर के रामस्नेही संत राजाराम की ओर से कथा का वाचन किया जा रहा है। यहां प्रतिदिन भजन व कथा के माध्यम से श्रोताओं को धर्म के मार्ग पर चलने की सीख दी जा रही है। उन्होंने बताया कि भजन के साथ ही जलाशय, वृक्ष, देवालय, तीर्थ भूमि, नदी, समुद्र किनारे व पर्वत पर माला जपने और भजन करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। उन्होंने कथा में एक दृष्टांत के माध्यम से बताया कि यह संसार स्वार्थी है। हमें कुछ समय प्रभु भक्ति के लिए निकालना चाहिए।उन्होंने बताया कि सत्संग अमृत के समान है। इस मौके दंडी स्वामी देवानंद सरस्वती ने गुरु महिमा के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि गुरु भक्ति करने से मन में सकारात्मक विचार आते है। सकारात्मक विचार से व्यक्ति सफलता के नए सोपान स्थापित करता है।
आत्मा परमात्मा का ही स्वरूप
भीनमाल. शहर के पूनासा बस स्टेण्ड स्थित जीवनदास महाराज की बगेची में सात दिवसीय शिवमहापुराण कथा के दूसरे दिन कथा का वाचन करते हुए जोधपुर के प्रेमहरी महाराज ने आत्मा और परमात्मा का वर्णन करते हुए कहा कि आत्मा परमात्मा का ही स्वरूप है। मनुष्य की आत्मा में परमात्मा का निवास होता है। इसलिए आत्मा से की गई पुकार को परमात्मा जरूर सुनता है। उन्होंने कहा कि शिव शब्द का अर्थ ही कल्याण है। परमात्मा के दर्शन तीन प्रकार से कर सकते है। पहला शब्द दर्शन, दूसरा मूर्ति दर्शन व तीसरा स्वप्न दर्शन है। महाराज ने कहा कि शिवपुराण के श्रवण मात्र से व्यक्ति का कल्याण हो जाता है। पुण्य के लिए श्रावण मास सबसे सर्वोतम है।
कथा के दौरान भक्ति गीतों से माहौल् भक्तिमय हो गया। कथा के दौरान महिलाएं भक्तिगीतों पर नृत्य किया। मंगलवार शाम नानी बाई के मायरे के दौरान महाराज ने भक्त प्रहलाद व नृसिंह अवतार का वर्णन किया। इस मौके पालिका उपाध्यक्ष जयरूपाराम माली, नरपतसिंह लोल, गुमानसिंह राव, सालु देवासी सहित कई लोग मौजूद थे।

शिवालय में की पूजा-अर्चना

भीनमाल. श्रावण मास को लेकर शिवालय में भक्तों की भीड़ लगी है। भक्त भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना कर रहे है। शिवालायों में दिनभर श्रद्वालुओं का हुजुम उमड़ रहा है। मंदिर पूरे दिन बम-बम भोले के जयकारौ से गूंजायमान है। सेवड़ी के दूधेश्वर महादेव मंदिर में बुधवार को भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा-अर्चना की गई। भक्तों भगवान शिव को जलाभिषेक कर क्षेत्र में खुशहाली व समृद्वि की कामना की।

बारिश के लिए राबडऩाथ को लगाया भोग
जसवंतपुरा. लोहियाणा की पहाडिय़ों में स्थित राबडऩाथ बाबा के मंदिर पर बुधवार को श्रद्धालुओं की भीड़ रही। इस दौरान श्रद्धालुओं ने मंदिर में चूरमे का भोग लगाकर सुख समृद्धि की कामना की। इस मौके पर महाप्रसादी का आयोजन किया, जिसमें जसवंतपुरा जीतपुरा, कलापुरा, चेकला, किबला समेत कई गांवों के लोग मौजूद थे।