28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अचानक छापा मारा तो जीवन रक्षक दवाओं की दुकान में मिला ‘जहर’

जालोर जिले के सांचोर कस्बे में बुधवार की रात औषधि नियंत्रण अधिकारियों की टीम ने जैसे ही छापा मारा तो उनके होश उड़ गए

less than 1 minute read
Google source verification

image

Pradeep Singh Bidawat

Jun 08, 2017

जालोर
सांचौर कस्बे में बुधवार शाम को बिना लाइसेंस दवा बेच रहे एक फार्मासिस्ट एजेंसी पर पड़े छापे में नशीली दवाओं की खेप भी मिली है। पाली, जालोर और सिरोही की संयुक्त टीम ने एनडीपीएस कानून के तहत कार्रवाईके लिए सांचौर थाने में सूचना रिपोर्ट दी है।

नशीली दवा निरोधन अभियान के तहत सहायक औषधि नियंत्रक भरत गोस्वामी के निर्देशन में गठित टीम ने बुधवार शाम को सांचौर स्थित एम.एम. फार्मा एजेंसी पर दबिश दी। टीम ने पाया कि इसके पास वैध लाइसेंस नहीं है। दवाओं की जांच करने पर नशे के सब्सटीट्यूट के रूप में उपयोग आने वाली दवा की करीब तीस हजार गोलियां मिली।

पाली जिला औषधि नियंत्रण अधिकारी दिनेश सुथार, जालोर के पंकज गहलोत और सिरोही के ओपी चौधरी की टीम ने यहां करीब पचास हजार की दवाएं जब्त की है। एजेंसी संचालक विरुद्ध औषधि नियंत्रण अधिनियम के तहत प्रकरण बनाया जा रहा है। अधिकारियों ने सांचौर थाने में मादक पदार्थ के रूप में नशीली दवा बेचने की बात कहते हुए प्रकरण दर्ज करवाने की रिपोर्ट दी है।


इनका कहना है...
फार्मा एजेंसी के पास माौजूदा समय का लाइसेंस नहीं पाया गया और नशे के विकल्प के रूप में काम आने वाली प्रतिबंधित दवाएं भी मिली है। हमारी टीम कार्रवाईकर रही है।
भरत गोस्वामी, सहायक औषधि नियंत्रक, जोधपुर संभाग

ये भी पढ़ें

image