
जालोर
सांचौर कस्बे में बुधवार शाम को बिना लाइसेंस दवा बेच रहे एक फार्मासिस्ट एजेंसी पर पड़े छापे में नशीली दवाओं की खेप भी मिली है। पाली, जालोर और सिरोही की संयुक्त टीम ने एनडीपीएस कानून के तहत कार्रवाईके लिए सांचौर थाने में सूचना रिपोर्ट दी है।
नशीली दवा निरोधन अभियान के तहत सहायक औषधि नियंत्रक भरत गोस्वामी के निर्देशन में गठित टीम ने बुधवार शाम को सांचौर स्थित एम.एम. फार्मा एजेंसी पर दबिश दी। टीम ने पाया कि इसके पास वैध लाइसेंस नहीं है। दवाओं की जांच करने पर नशे के सब्सटीट्यूट के रूप में उपयोग आने वाली दवा की करीब तीस हजार गोलियां मिली।
पाली जिला औषधि नियंत्रण अधिकारी दिनेश सुथार, जालोर के पंकज गहलोत और सिरोही के ओपी चौधरी की टीम ने यहां करीब पचास हजार की दवाएं जब्त की है। एजेंसी संचालक विरुद्ध औषधि नियंत्रण अधिनियम के तहत प्रकरण बनाया जा रहा है। अधिकारियों ने सांचौर थाने में मादक पदार्थ के रूप में नशीली दवा बेचने की बात कहते हुए प्रकरण दर्ज करवाने की रिपोर्ट दी है।
इनका कहना है...
फार्मा एजेंसी के पास माौजूदा समय का लाइसेंस नहीं पाया गया और नशे के विकल्प के रूप में काम आने वाली प्रतिबंधित दवाएं भी मिली है। हमारी टीम कार्रवाईकर रही है।
भरत गोस्वामी, सहायक औषधि नियंत्रक, जोधपुर संभाग
Published on:
08 Jun 2017 08:25 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
