12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो भाइयों के आपसी विवाद में बंद कर दिया सौ घरों का रास्ता

आम्बा का गोलिया सरहद में धोलीनाड़ी जाने वाले सालों पुराने रास्ते का मामला

2 min read
Google source verification
Road

File Photo

चितलवाना. झाब पंचायत के आम्बा का गोलिया सरहद में धोलीनाड़ी जाने वाला सालों पुराना आम रास्ता भाई-भाई के विवाद में बंद कर दिया। ऐसे में रास्ता बंद होने के बाद से करीब सौ परिवारों को आवागमन में परेशानी झेलनी पड़ रही है।
जानकारी के अनुसार आम्बा का गोलिया में धोलीनाड़ी से भीलों की बस्ती तक जाने वाले आम रास्ते के बीच सौ मीटर खातेदारी जमीन है। इस जमीन को लेकर दो भाइयों के विवाद के चलते रास्ते को कांटे डालकर बंद कर दिया गया है। ऐसे में इस रास्ते से आगे भीलों की बस्ती में रहने वाले सौ परिवारों को अब आने-जाने में दिक्कत झेलनी पड़ रही है।
बच्चे नहीं जा पा रहे स्कूल
आम्बा का गोलिया में भीलों की बस्ती तक जाने वाला आम रास्ता बंद होने के कारण सौ घरों के करीब पचास बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। लगातार कई दिन तक बच्चों के स्कूल नहीं जाने के कारण विद्यालय प्रशासन की ओर से उनका नाम भी काटा जा रहा है। जिसके कारण अभिभावक भी बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं।
सौ मीटर तक खातेदारी
आम्बा का गोलिया में भीलों की बस्ती तक सालों से आम रास्ता निकला हुआ है।वहीं इस रास्ते के बीच में सौ मीटर तक खातेदारी जमीन होने के कारण खेत के मालिक ने यहां कांटे डालकर आम रास्ता बंद कर दिया।
पगडंडी भी कर दी बंद
भीलों की बस्ती तक जाने वाले रास्ते के साथ ही यहां से निकाली गई पगडंडी भी कर दी गई है।जिसके कारण ग्रामीणों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। इसको लेकर ग्रामीणों ने पंचायत व तहसील में भी गुहार लगाई, लेकिन अब तक मसले का कोई हल नहीं निकल पाया है।
पंचायत ने बनाई थी ग्रेवल सड़क
ग्राम पंचायत झाब की ओर से सालों पुराने इस आम रास्ते पर ग्रेवल सड़क भी बना दी थी, लेकिन बीच में सौ मीटर की खातेदारी जमीन होने से खातेदार की ओर से अब यह रास्ता बंद कर दिया गया।
इनका कहना है...
सालों पुराना रास्ता बंद किया गया तो इस संबंध में जानकारी लेकर दुबारा रास्ता बहाल करवाया जाएगा।
- रणछोड़ाराम, तहसीलदार, चितलवाना
हमारे सौ घरों की बस्ती के लिए सालों पुराना यही रास्ता था। जहां से रोजाना आवागमन होता था, लेकिन अब यह रास्ता बंद होने से पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। ऐसे में बच्चे स्कूल भी नहीं जा पा रहे हैं।
- पदमाराम भील, भीलों की बस्ती, आम्बा का गोलिया
भीलों की बस्ती तक जाने वाला सालों पुराना आम रास्ता बंद किया गया है।इस बारे में उच्चाधिकारियों को भी अवगत करवाया गया है।
- ललिता राठौड़, सरपंच, झाब