2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देशभक्ति के सामूहिक गायन में उमस और गर्मी से बिगड़ी विद्यार्थियों की तबीयत, फिर छांव में बिठाया

- पास ही लगाए गए टैंट में बैठाया गया फिर विद्यार्थियों को

less than 1 minute read
Google source verification
- पास ही लगाए गए टैंट में बैठाया गया फिर विद्यार्थियों को

- पास ही लगाए गए टैंट में बैठाया गया फिर विद्यार्थियों को

जालोर. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम में शरीक विद्यार्थियों की तबीयत कार्यक्रम के दौरान गर्मी और उमस के चलते बिगड़ी और कुछ तो बेसुध जैसी स्थिति में पहुंच गए। जिन्हें वहां पर तैनात मेडिकल स्टाफ ने छांव में बिठाने के साथ पानी का प्रबंध किया। जिसके बाद उनकी तबीयत में सुधर हुआ। जानकारी के अनुसार जिला स्तर पर यह कार्यक्रम करीब एक घंटे तक आयोजित हुआ। इधर, धूप और उमस का असर काफी अधिक रहा। सामूहिक गायन का कार्यक्रम हालांकि १०.१५ बजे शुरु हुआ, लेकिन विद्यार्थी उससे पहले ही मैदान में पहुंच चुके थे। कुल ६ गीतों का आयोजन कार्यक्रम के दौरान हुआ। अक्सर अगस्त माह में गर्मी का असर काफी कम हो जाता है, लेकिन इस बार गर्मी का असर जारी है। कार्यक्रम जब शुरु हुआ तो धूप का असर भी तेज था, जिसके कारण मुख्य रूप से बालिकाओं की तबीयत बिगडऩे लगी और उन्हें पास ही लगे टैंट में बिठाया गया।

स्टेडियम में अगले हिस्से में लगा है शेड
स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम सवेरे जल्दी शुरु होने के साथ लगभग १०.३० बजे तक उसका समापन हो जाता है। लेकिन सामूहिक गायन का कार्यक्रम इस अवधि में तो शुरु हुआ था। दूसरी तरफ कार्यक्रम में शरीक विद्यार्थियेां के लिए छांव के प्रबंध नहीं थे, जबकि जहां पर अधिकारी व जनप्रतिनिधि बैठे थे, उस हिस्से में टीन शेड लगा हुआ है।