जालोर

Jalore: स्कूलों की आईसीटी लैबों का किया निरीक्षण

Jalore

less than 1 minute read
Oct 12, 2022
Jalore: स्कूलों की आईसीटी लैबों का किया निरीक्षण

जालोर. कलक्टर के निर्देश पर जिला एवं ब्लॉक अधिकारियों ने बुधवार को विभिन्न विद्यालयों में निरीक्षण कर आईसीटी लैबों की क्रियाशीलता एवं व्यवस्थाएं जांची गई।

जिले में विषयाध्यापकों की कमी को दूर करने के लिए आईसीटी लैब सुविधायुक्त राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में ज्ञानकोश ई-कंटेंट की सहायता से पढ़ाई करवाने एवं बच्चों को कठिन विषयों को समझने में मदद मिल सके। इस उद्देश्य से इनकी जांच की गई। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु द्वारा सामतीपुरा, भीनमाल उपखण्ड अधिकारी जवाहरराम चौधरी द्वारा कोटकास्तां व लेदरमेर, जसवंतपुरा एसडीएम राजेन्द्र सिंह द्वारा पंसेरी व धानसा, जालोर एसडीएम दिनेशचन्द धाकड़ द्वारा बाकरा रोड़, रानीवाड़ा एसडीएम प्रकाशचन्द्र अग्रवाल द्वारा रानीवाड़ा व मालवाड़ा, तहसीलदार आहोर हितेश त्रिवेदी द्वारा बावड़ी, तहसीलदार भीनमाल द्वारा खोखा व नांदिया, तहसीलदार सांचौर रामस्वरूप जौहर द्वारा हरियाली, तहसीलदार चितलवाना द्वारा गोमी, विकास अधिकारी जालोर सांवलाराम चौधरी द्वारा रेवत, विकास अधिकारी सायला द्वारा रेवतड़ा, बीडीओ जसवंतपुरा द्वारा भादरडा राउमावि विद्यालयों मंे निरीक्षण कर आईसीटी लैबों की व्यवस्थाएँ जांची गई। वर्तमान में जिले के 341 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में आईसीटी लैब स्थापित है।अधिकािरयों द्वारा विद्यालयांे में निरीक्षण के दौरान सैटेलाइट कक्षाओं का प्रसारण, शिक्षण मंे प्रोजेक्टर का उपयोग, शेयर कंप्यूटर डिवाइस, सेवाप्रदाता के एमआईएस/हेल्पलाइन का उपयोग, कम्प्यूटर लैब में निर्धारित पंजिकाओं का संधारण, ब्रॉडबैंड व्यवस्था, कम्प्यूटर लैब के लिए आवश्यक स्टेशनरी, स्मार्ट वर्चुअल क्लास रूम की क्रियाशीलता व विद्यालय में क्लिक योजना का संचालन आदि से संबंधित व्यवस्थाआंे का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिए गए।

अधिकारियों द्वारा आईसीटी लैब में फर्नीचर, मॉनिटर, सीपीयू, प्रिंटर, स्कैनर, वेब कैम, शेयर कप्प्यूटिंग डिवाइस, राउटर, ब्रॉडबैंड मॉडम, प्रोजेक्टर, सोलर पैनल, यूपीएस/बैटरी, सी बैण्ड एन्टीना, टीवी, सेट टॉप बॉक्स, की-बोर्ड, माउस, ऑपरेटिंग सिस्टम व अन्य उपलब्ध सॉफ्टवेयर आदि सुविधाओं की उपलब्धता की जांच की गई।

Published on:
12 Oct 2022 08:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर