6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जालोर को जवाई में हक मिले और घटिया सड़क पर टोल बंद हो का प्रस्ताव पारित

जिला परिषद की साधारण सभा में उठे पत्रिका के मुद्दे, जवाई में जालोर का हक निर्धारण के लिए समिति बनाने का लिया प्रस्ताव, सड़क सुधारने तक टोल वसूली नहीं

3 min read
Google source verification
jalore jila parishad meeting

जालोर. जवाई बांध के पानी में जालोर का हक निर्धारण हो, राजस्थान पत्रिका के इस अभियान का मामला शुक्रवार को जिला परिषद की साधारण सभा में जोर-शोर से उठा। सदस्यों ने मांग रखी तो जिला प्रमुख वन्नेसिंह गोहिल समेत सभी सदस्यों ने जवाईके पानी में जालोर के हक निर्धारण के लिए समिति बनाने का प्रस्ताव पारित किया। इसी के साथ पत्रिका का एक और मुद्दा बदहाल सड़क पर टोल वसूली का मामला भी प्रमुखता से उठा। इस पर भी रोक लगाने के लिए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया।
सदस्य अरुणा कंवर ने कहा कि क्यों जवाईके पानी पर जालोर का हक निर्धारित नहीं किया जा रहा। नियमित पानी नहीं छोड़े जाने से जालोर की खेती बर्बाद हो गईऔर छोड़े जाने पर बाढ़ से वह नुकसान उठाता है। उन्होंने एक समिति बनाकर जालोर का हक निर्धारण करने का प्रस्ताव लेने की मांग रखी। इस पर जिला प्रमुख ने सहमति जताई और समिति में जालोर के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को शामिल करने की बात कही। बैठक में टोल रोड़ क्षतिग्रस्त होने के बावजूद भी लोगों से टोल वसूली केे मुद्दे पर रोड मरम्मत नहीं होने तक वसूली रोकने का प्रस्ताव लिया गया। उन्होंने कलक्टर को इस संबंध में कार्रवाई की अपील की। बैठक में विधायक अमृता मेघवाल, सुखराम बिश्रोई, उप जिला प्रमुख श्रीमती गिरधर कंवर, चितलवाना प्रधान हनुमान प्रसाद भादू, जालोर प्रधान संतोष, आहोर प्रधान श्रीमती राजेश्वरी कंवर, जसवन्तपुरा प्रधान पिंकी पुरोहित, जिला परिषद सदस्य मंगलसिंह सिराणा, खेमराज देसाई, मेघराज, श्रीमती अनिता कंवर, श्रीमती पवनी देवी, आम्बाराम, माधोसिंह, राजेश कुमार, मीरादेवी एवं हिम्मताराम आदि ने भी मुद्दे उठाए।पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने अपराध और पुलिस से जुड़े विषयों पर जानकारी दी।सीईओ हरिराम मीना ने विषयों तथा विभागीय प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी दी।
गडï्ढे हैं तो चेतावनी बोर्ड लगवा देंगे
रानीवाड़ा से धनोल रोड पर बाढ़ से सड़क 25 फीट चौड़े गढ्ढे बन गए हैं। अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। इस पर अधिशांषी अभियंता राकेशचंद्र माथुर ने कहा कि विभाग की ओर से बाढ़ के बाद क्षतिग्रस्त सड़कों पर तीन करोड़ खर्च किए गए। जहां गडïï्ढे हैं, वहां चेतावनी बोर्ड लगवा देंगे।
बिना तैयारी आते हैं बैठक में
भीनमाल प्रधान धुखाराम राजपुरोहित ने कहा कि अधिकारी बिना पूरी जानकारी के ही बैठक में आते हैं, उन्हें उनके स्टाफ के बारे में भी पता नहीं है। प्रधान राजपुरोहित ने कहा कि किसानों को योजनाओं का अनुदान समय पर नहीं मिल रहा है। जिला परिषद सदस्य माधुसिंह राजपुरोहित ने कहा कि भीनमाल में मिट्टी परीक्षण लैब बंद है।
बिना एजेंडा सीएम के सामने बोलने की हिम्मत नहीं होती
जवाईके हक निर्धारण के मुद्दे पर कलक्टर एलएन सोनी ने कहा कि वीडियो कान्फ्रेंसिंग में उन्होंने इस मुद्दे को उठाया। उन्होंने कहा कि बिना एजेंडा किसी की सीएम के सामने बोलने की हिम्मत नहीं होती, लेकिन उन्होंने जालोर के हित में इस मुद्दे को प्रभावी तरीके से रखा।
काम कराएं हम और पैसे कमाएं परिषद
लेटा ग्राम पंचायत का क्षेत्र नगर परिषद की सीमा में किए जाने से सभी तरह का राजस्व नगर जालोर नगर परिषद को जा रहा है, जबकि विकास कार्य ग्राम पंचायत को ही करवाने पड़ रहे हैं।
'एक साल तक नर्मदा को भूल ही जाओÓ
बैठक में पेयजल की समस्या का मुद्दा उठा तो जिला प्रमुख बन्नेसिंह गोहिल ने कहा कि नर्मदा का पानी आने में अभी तक एक साल ओर लगेगा। जलदाय विभाग अधिशांषी अभियंता ने कहा कि जालोर शहर में 72 घंटे में सप्लाई हो रही है। पेयजल समस्या के समाधान के लिए 5 नए ट्युबवेल भी खोदे गए। भीनमाल में 251 गांवों में सप्लाई शुरू कर दी। कलक्टर ने अधिशांषी अभियंता डीसी डांगी से भीनमाल शहर में दादेली बावड़ी को स्त्रोत बनाने के लिए प्रस्ताव बनाने के लिए कहा। भीनमाल प्रधान धुखाराम राजपुरोहित ने मोटर रिवांडिंग के नाम पर ठेकेदारों को अवैध फायदा पहुंचाने का आरोप जड़ा।
जालोर-सायला में बजरी खनन अवैध है
बैठक में जिला परिषद सदस्य मंगलसिंह सिराणा ने गोल व उम्मेदाबाद में अवैध खनन को रोकने की मांग की। इस पर सहायक खनन अभियंता पुष्पेन्द्रसिंह ने कहा कि जालोर और सायला में हो रहा बजरी खनन अवैध है। इस पर रोक लगाने के संबंध में कार्रवाई की जाएगी।