13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हजरत गैबनशाह गाजी के दो दिवसीय सालाना उर्स का आगाज

रात्रि को मिलाद शरीफ का कार्यक्रम आयोजित हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification
हजरत गैबनशाह गाजी के दो दिवसीय सालाना उर्स का आगाज

हजरत गैबनशाह गाजी के दो दिवसीय सालाना उर्स का आगाज


जलोर. शहर स्थित हजरत गैबनशाह गाजी के दो दिवसीय सालाना उर्स का आगाज सोमवार शाम को चादर जुलूस के साथ हुआ। वहीं रात्रि को मिलाद शरीफ का कार्यक्रम आयोजित हुआ। मंगलवार को दिनभर जायरीनो का गैबनशाह गाजी के आस्ताने पर अकीदत के फूल पेश करने वालो की भीड़ लगी रही। हजरत गैबनशाह गाजी दरगाह के सदर व खादिम हाजी चाहत अली उर्फ अकरम बाबा ने बताया कि पिछले दो साल कोरोना काल के चलते उर्स का आयोजन सादगी पूर्ण तरीके से किया गया। लेकिन इस बार हजरत गैबनशाह गाजी का उर्स शान शोकत के साथ मनाया जा रहा है। चादर जुलूस के साथ उर्स का आगाज हुआ। उर्स को लेकर सोमवार रात्रि को गौसे आजम सैयद मोहम्मद अली कादरी बाबा साहब डीसा गुजरात वालों ने अल्लाह के वलियो की शान में तकरीर पेश की। उन्होंने कहा कि वलियो ने हमेशा मुल्क में अमन चैन की दुआ की है और सबको एक साथ लेकर चलने तथा भाईचारे का पाठ पढ़ाया है। उन्होंने वालियो से शिक्षा लेकर उनके बताए रास्ते पर चलते हुए देश में अमन चैन व भाईचारे के साथ रहने की बात कही। नात ख्वा मौलाना इस्माईल ने हुजूर की शान में नातिया कलाम के नगमे गुनगुनाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं मिलाद शरीफ में मौलाना अमीरूदीन , मौलाना जमाल , मौलान समीर अकबरी ने भी तकरीर पेश की। उर्स को लेकर दरगाह परिसर को आकर्षक रोशनी से सजाया गया है। वहीं मंगलवार दूसरे दिन जायरीनो की दरगाह परिसर में भीड़ नजर आई। जायरीनों ने हजरत गैबनशाह गाजी के आस्ताने पर अकीदत के फूल पेश कर दुआ की। दरगाह इंतजामिया कमेटी की ओर से उर्स को लेकर जायरीनो के लिए माकूल व्यवस्था की गई है।