6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टमाटर के पैसे मांगे तो डिस्कॉम ने साढ़े 14 हजार का बिल दे दिया

अनूठा मामला : रानीवाड़ा के धानोल निवासी व्यक्ति ने की शिकायत

2 min read
Google source verification
tomato jalore

tomato

रानीवाड़ा. बीते दिनों टमाटर अपनी कीमतों की वजह से देशभर में चर्चाका सबब बना, लेकिन टमाटर की खेती के लिए ख्यात जालोर जिले में यह बदले की वजह भी बन रहा है। धानोल गांव के एक सब्जी विक्रेता का आरोप हैकि उसने डिस्कॉम के मीटर रीडर से आधा किलो टमाटर के पैसे क्या मांग लिए, उसका अगला बिल साढ़े चौदह हजार का आ गया। उसने सुगम में शिकायत करने के साथ ही उपखण्ड अधिकारी से भी न्याय की गुहार की है।
धानोल के चंदनसिंह पुत्रकरणसिंह ने बताया कि उसने अपनी नईदुकान में कुछ दिन पूर्वही करणसिंह पुत्रधनसिंह के नाम से कनेक्शन लिया था। पहला बिल 1154 का आया। कुल 99 यूनिट दर्जकी गईथी।फिलहाल मात्र95 यूनिट दर्शाई जा रही है, लेकिन मीटर रीडर ने अधिक विद्युत उपभोग दर्शाकर उसे परेशान करने की नीयत से यह कार्य किया है। सब्जी विक्रेता ने अपने साथ हुए इस वाकये की शिकायत सुगम सम्पर्क समाधान पोर्टल पर भी की है।
पैसे मांगे थे
सब्जी विक्रेता चंदनसिंह ने बताया कि डिस्कॉम के मीटर रीडर गांव में ही रहता है। वह जून माह में उसके पास सब्जी लेने आया व आधा किलो टमाटर लिए। पैसे मांगने पर उसने देख लेने की धमकी दी और भुगतान पटक कर चला गया। उसने उसने अगले ही बिल मेंं मीटर रीडिंग के नाम पर 1502 यूनिट दर्ज कर 14 हजार 509 रुपए का बिल थमाया है। चंदनसिंह का कहना हैकि उसने स्थानीय अधिकारियों को भी सूचना दी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। मामले में परेशान सब्जी विक्रेता चंदनसिंह ने उपखण्ड अधिकारी रानीवाड़ा को शिकायत भेजते हुए न्याय की गुहार लगाई है। सब्जी विक्रेता ने अपने साथ हुए इस वाकये की शिकायत सुगम सम्पर्क समाधान पोर्टल पर भी की है।

मामले में जांच करेंगे
गडबड़ी है तो जांच करवाई जाएगी। अगर कुछ गलत पाया जाता है तो संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
- आरती डोगरा, एमडी, जोधपुर डिस्काम