8 December 2025,

Monday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांच ऊपर गिरा, युवक की मौत

शहर के पंचायत समिति के पास हादसा, मौके पर ही मौत

2 min read
Google source verification
jalore photo of accident

Shop, there cut a youth by Glass

जालोर. शहर के पंचायत समिति के सामने एक दुकान के शेड से शनिवार शाम को गिरे कांच के बड़े भाग की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार गौड़ीजी निवासी विनोद (२०) पुत्र दुर्गादास वैष्णव की पंचायत समिति के सामने किराणा की दुकान है। इस दुकान के पास ही एक चाय की दुकान है। जिसका हाल ही में रिनोवेशन का काम हुआ है। इस काम के तहत पूरी दुकान के बाहरी हिस्से पर कांच लगाए गए हैं। शनिवार को हवाएं चल रही थी। इस दौरान एक हिस्से से कांच का बड़ा हिस्सा नीचे गिर गया। जिसकी चपेट में आने से पास की किराणा की दुकान के विनोद की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद शव को राजकीय चिकित्सालय को निजी वाहन से अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पहले भी गिर चुके हैं कांच

आस पास रहने वाले लोगों का कहना है कि यह पहला मौका नहीं है। इससे पूर्व भी इस दुकान के एक दूसरे हिस्से से कांच का बड़ा हिस्सा नीचे गिर चुका है। हालांकि उस समय कोई हताहत नहीं हुआ था। इधर, घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई।

जालोर. शहर के पंचायत समिति के सामने एक दुकान के शेड से शनिवार शाम को गिरे कांच के बड़े भाग की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार गौड़ीजी निवासी विनोद (२०) पुत्र दुर्गादास वैष्णव की पंचायत समिति के सामने किराणा की दुकान है। इस दुकान के पास ही एक चाय की दुकान है। जिसका हाल ही में रिनोवेशन का काम हुआ है। इस काम के तहत पूरी दुकान के बाहरी हिस्से पर कांच लगाए गए हैं। शनिवार को हवाएं चल रही थी। इस दौरान एक हिस्से से कांच का बड़ा हिस्सा नीचे गिर गया। जिसकी चपेट में आने से पास की किराणा की दुकान के विनोद की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद शव को राजकीय चिकित्सालय को निजी वाहन से अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।