
किरोड़ी लाल मीणा लोकगीत पर थिरकते हुए
भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा फोन टैपिंग मामले को लेकर लगातार चर्चाओं में बने हुए है। इसी बीच किरोड़ी लाल का मस्तमौला और अनोखे अंदाज का वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। जिसमें वे महिलाओं के साथ लोकगीत पर थिरके हुए नजर आ रहे है।
कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने रविवार को जालोर जिले के रानीवाड़ा में मीणा स्नेह मिलन समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान मीणा समाज के लोगों ने उनका जबरदस्त स्वागत किया। संबोधन के बाद किरोड़ी लला अलग रंग में नजर आए। लोकगीत बजना शुरू होते ही किरोड़ी लाल मीणा खुद को रोक नहीं पाए और महिलाओं के बीच गमछा घुमाते हुए नाचने लगे।
बता दें कि इसी कार्यक्रम में किरोड़ी लाल मीणा ने एक बार फिर अपनी सरकार पर फोन टैपिंग का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि अभी भी मेरा फोन टैप किया जा रहा है, मेरी जासूसी की जा रही है। सीआईडी मेरे पीछे लगी हुई है। इसको बंद किया जा चाहिए।
Published on:
24 Feb 2025 06:54 pm

बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
