
Meeting of Zila vidhik seva pradhikaran Jalore
जालोर. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जिले के विभिन्न विद्यालयों में स्थापित लीगल लिट्रेसी क्लब के प्रभारियों की आमुखिकरण कार्यशाला शुक्रवार को एडीआर भवन में हुई। कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नरेन्द्रसिंह ने प्रभारियों को लीगल लिट्रेसी क्लब संचालन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने क्लब का संचालन करने के लिए सदस्य रजिस्टर, कार्यक्रमों से संबंधित एवं अन्य संधारित किए जाने वाले रजिस्टरों की भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विद्यालयों में स्थापित यह क्लब विद्यार्थियों को विभिन्न कानूनों से संबंधित सामान्य जानकारी देने के साथ विधिक जागरूकता में अहम भूमिका निभाएंगे। इस दौरान उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पीडि़त प्रतिकर योजना, निशुल्क अधिवक्ता योजना, मध्यस्थता गतिवविधियां व लोक अदालतों के फायदों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।
10 सदस्यों की गठित होगी टीम
लीगल लिट्रेसी क्लबों में विद्यालयों में ही पढऩे वाले 10 विद्यार्थियों को सदस्य बनाया जाना है। ये 10 सदस्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं व सरकारी योजनाओं सहित अन्य के बारे में आमजन को जागरूक करने का कार्य करेंगे। साथ ही अपने आस पास व क्षेत्र में ऐसे लोगों का पता लगाएंगे जो व्यक्ति पात्र तो हैं, लेकिन उन्हें किसी कारण से या जानकारी के अभाव में योजनाओं का फायदा नहीं मिल रहा है। ऐसे लोगों को चिह्नित कर उनके बारे में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को अवगत करवाएंगे।
समय-समय पर होंगी गतिविधियां
कार्यशाला के दौरान बताया कि इन लीगल लिट्रेसी क्लबों में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से विभिन्न योजनाओं एवं कानूनों की जानकारी देने वाली किताबें उपलब्ध करवाई गई हैं। भविष्य में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी से संबंधित पेंफलेट, ब्रोशर व बैनर आदि भी उपलब्ध करवाएं जाएंगे। उन्होंने बताया कि समय समय पर प्रतियोगिताएं सहित, बाल विवाह, सड़क सुरक्षा, महिला सुरक्षा, मौलिक अधिकार, मानवाधिकार सहित अन्य कानूनों, योजनाओं के बारे में जागरूक करने के लिए अभियान चलाए जाएंगे।
Published on:
21 Dec 2019 11:20 am
बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
