29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जालोर के तवाव में बोरवेल में गिरे बालक के लिए फिर माधाराम का जुगाड़ आया का, बचा ली जिंदगी

तवाव गांव के सोमता रोड ग्रेवल सडक़ से सटे एक कृषि फार्म पर गुरूवार दोपहर को एक 12 वर्षीय का बालक बंद बोरवेल में गिर गया। उस दौरान घर के सभी परिजन गांव में आयोजित प्रतिष्ठा महोत्सव में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे। पीछे से बालक घर पर अकेला था।

3 min read
Google source verification
तवाव गांव के सोमता रोड ग्रेवल सडक़ से सटे एक कृषि फार्म पर गुरूवार दोपहर को एक 12 वर्षीय का बालक बंद बोरवेल में गिर गया। उस दौरान घर के सभी परिजन गांव में आयोजित प्रतिष्ठा महोत्सव में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे। पीछे से बालक घर पर अकेला था।

तवाव गांव के सोमता रोड ग्रेवल सडक़ से सटे एक कृषि फार्म पर गुरूवार दोपहर को एक 12 वर्षीय का बालक बंद बोरवेल में गिर गया। उस दौरान घर के सभी परिजन गांव में आयोजित प्रतिष्ठा महोत्सव में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे। पीछे से बालक घर पर अकेला था।

भीनमाल।

तवाव गांव के सोमता रोड ग्रेवल सडक़ से सटे एक कृषि फार्म पर गुरूवार दोपहर को एक 12 वर्षीय का बालक बंद बोरवेल में गिर गया। उस दौरान घर के सभी परिजन गांव में आयोजित प्रतिष्ठा महोत्सव में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे। पीछे से बालक घर पर अकेला था। बालक के बोरवेल में गिरने की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। परिजनों के हाथ पैर फूल गए। ग्रामीणों ने चिकित्सा विभाग व आला अधिकारियों को घटना की सूचना दी। तवाव गांव में तवाव निवासी बालक निम्बाराम (12) पुत्र जोताराम कलबी गिर गया था। उसके परिजन गांव में आयोजित प्रतिष्ठा महोत्सव में शिरकत करने के लिए गए हुए थे। पीछे से वह बालक बेरे पर अकेला था। बोरवेल 220 फीट गहरा था, बालक 90 फीट की गहराई पर अटका हुआ था। सूचना मिलते ही रामसीन तहसीलदार मेहराराम चौधरी, भीनमाल डीएसपी सीमा चौपड़ा, थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह चंपावत, रामसीन थानाधिकारी अवधेश सांदु, बागरा, बागोड़ा पुलिस थाने का माकूल पुलिस जाब्ता वहां पहुंचा।

ऑक्सीजन 2 घंटे दी ऑक्सीजन सप्लाई

सूचना पर प्रशासन उपखण्ड अधिकारी जसवंतपुरा व रामसीन तहसीलदार मेहराराम चौधरी व चिकित्सक डॉ. गजेन्द्र चौधरी मौके पर पहुंचे। उसके बाद डॉ. चौधरी ने बच्चे को ऑक्सीजन सप्लाई देने के ऑक्सीजन की व्यवस्था के लिए फोन किए। जिस पर त्रिवेणी हॉस्पीटल की टीम दो सिलेण्डर लेकर पहुंची। 1.45 मिनट तक बच्चे को नली के माध्यम से ऑक्सीजन सप्लाई की। ऑक्सीजन देने के दौरान बच्चे के परिजनों ने उससे पूछा कि नली पहुंच गई है, तेरे मुहं के पास, बच्चे ने कहा हा, तब ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू की।

प्यास बुझाने के लिए पानी मांगता रहा

बच्चा नहीं घबराए इसके लिए बच्चे के रिश्तेदार उससे नियमित बात कर रहे थे। बालक बार-बार अन्दर गर्मी लगने व प्यास बुझाने के लिए पानी मांग रहा था। उस दौरान नली के माध्यम से उसे पानी पिलाने का प्रयास भी किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। बोरवेल संकरा होने से बालक हाथ व शरीर के अंग नहीं हिला पा रहा था।

एक बार रस्सी से निकालने का प्रयास

प्रशासन व ग्रामीणों ने एकबार बच्चे को रस्से के सहारे निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। उसके बाद मेड़ा निवासी माधाराम सुथार के जुगाड़ के लिए इंतजार शुरू किया। 4.49 मिनट पर माधाराम सुथार का जुगाड़ मौके पर पहुंचा। पहले कैमरा भेजकर बच्चे की स्थिति पता की, उसके बाद रस्सी व पाइप से बने जुगाड़ को भेजकर, फिर पहले रस्सी को खीचकर टाइट किया एवं उसके बाद पाइप के सहारे बच्चे को बाहर निकालने में सफलता हासिल की। 5.40 मिनट पर बच्चे को बाहर निकाला। फिर हॉस्पीटल पहुंचाया।

प्रशासन ने माधाराम की पीथ थपथपाई, तो माधाराम का झलका दर्द

बच्चे के महज 50 मिनट में देसी जुगाड़ से रेस्क्यु कर बाहर निकालने पर प्रशासन ने माधाराम सुथार की पीठ थपथपाई। विधायक पूराराम चौधरी ने भी माधाराम के कार्य की सराहना की । भीनमाल डीएसपी सीमा चौपड़ा ने माधाराम का धन्यवाद ज्ञापित किया, तो माधाराम का भी दर्द झलका। उन्होंने डीएसपी को बताया कि जब यह जुगाड़ सडक़ पर गुजरता है, उस दौरान पुलिसकर्मी एक हजार रुपए मांगते है। साथ ही वाहन की आरसी ले लेते है।

सांचौर क्षेत्र में सात माह पूर्व बच्चे को निकाला था बाहर

सांचौर क्षेत्र के लाछडी गांव में भी गत साल नवम्बर माह में खुले बोरवेल में गिरे 3 साल के बालक अनिल देवासी को भी माधाराम ने जुगाड़ से सकुशल बाहर निकाला था। वहां पर एनडीआरएफ व एसडीआरएफ टीम ने भी हाथ खड़े कर दिए थ, लेकिन माधाराम ने 15-20 मिनट में बालक को बाहर निकाल दिया था। माधाराम सुथार को इस कार्य के लिए मुख्यमंत्री गहलोत ने भी सम्मानित किया था। साथ ही उनकी कला को आगे बढ़ाने के लिए माधाराम ने एसडीआरएफ को भी पांच दिन का प्रशिक्षण दिया हुआ है।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

जालोर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग