
Memorandum handed over
सायला(जालोर). चोराऊ ग्राम सेवा सहकारी समिति के किसानों ने ऋण माफी 2019 से वंचित रखने व सहायक व्यवस्थापक को चार्ज नहीं देने पर विरोध जताया। किसानों ने बताया कि समिति के 28 4 किसानों को समिति प्रशासन की लापरवाही के कारण ऋण माफी से वंचित रहना पड़ा था। जिसकी किसानों ने शिकायत 17 जून को जालोर दौरे के दौरान प्रभारी मंत्री भंवरसिंह भाटी की थी।जिस पर जिला कलक्टर व बैंक प्रशासक द्वारा जांच की गई थी। प्रारम्भिक जांच में समिति व्यवस्थापक जामताराम मेघवाल द्वारा वित्तीय अनियमितता बरतते हुए सदस्य की बिना साख सीमा स्वीकृति के नियम विरूद्ध समिति सदस्यों को ऋण वितरण करवाए जाने, खाद वितरण करने के दोषी पाए जाने के कारण जिला कलक्टर एवं प्रशासक बैंक के निर्देशानुसार 28 जून को समिति व्यवस्थापक जामताराम को आदेश की प्रतीक्षा में रखते हुए समिति का समस्त चार्ज अग्रिम आदेश तक जांच पूर्ण करने तक सहायक व्यवस्थापक ललित कुमार चोराऊ के देने के निर्देश दिए थे। लेकिन व्यवस्थापक द्वारा चार्ज नहीं दिया गया।जिसके कारण किसानों के समिति सम्बन्धित कार्यों को संपादित करने में परेशानी आ रही है। किसानों का कहना है कि व्यवस्थापक की लापरवाही के कारण ऋण माफी से वंचित रहना पड़ा।वहीं ऋण भी स्वीकृत नहीं हो रहे है। जिस कारण कृषि सम्बन्धित कार्यों में परेशानी आ रही है।
कॉलेज में सीट बढ़ाने की मांग
आहोर. कस्बे के राजकीय महाविद्यालय में प्रथम वर्ष में सीटे बढ़ाने की मांग को लेकर गुरुवार को एबीवीपी कार्यकर्ताओं की ओर से महाविद्यालय गेट के ताला लगाकर धरना प्रदर्शन किया गया। छात्रसंघ अध्यक्ष श्रवण माली ने बताया कि इस बार महाविद्यालय में प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए कई विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। लेकिन फीस जमा करवाने के बाद भी सीटें कम होने के कारण अधिकांश छात्र-छात्राओं को प्रवेश से वंचित होना पड़ रहा हैं। सीटे बढ़ाने की मांग को लेकर इससे पहले संगठन की ओर से अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया था लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष प्रवीण माली ने बताया कि प्रवेश की सीटे नहीं बढ़ाने पर शुक्रवार को भी महाविद्यालय के गेट पर ताला लगाकर धरना प्रदर्शन व आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर नगर मंत्री प्रवीण गर्ग, छात्रसंघ संयुक्त सचिव विक्रम मेघवाल, नगर सह मंत्री नरेश माली, रविन्द्र प्रजापत, मालाराम प्रजापत, किशन मेवाड़ा, जीतू सागर, जीवनसिंह, अजयपालसिंह, नारायण सेन, ज्योति, विमला, पुष्पा समेत कई कार्यकर्ता व विद्यार्थी मौजूद रहे।
Published on:
12 Jul 2019 07:01 pm

बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
