11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोक लगी तो अब यहां अब ऐसे जरुरतमंदों तक पहुंच रही बजरी

रोक के बाद रात में हो रहा है बजरी का खनन, बजरी के दाम भी बढ़े।

2 min read
Google source verification
jalorenews

रोक के बाद रात में हो रहा है बजरी का खनन, बजरी के दाम भी बढ़े।

भीनमाल. न्यायालय की रोक के बाद भी क्षेत्र में बजरी का अवैध खनन हो रहा है। बाण्डी, सांगी नदी हो या फिर छोटे नाले से माफिया न्यायालय के स्टे को को ठेगा दिखाकर बजरी का धड़ल्ले से खनन कर रहे हैं। रोक के चलते बजरी का खनन दिन में नहीं होता है लेकिन शाम ढलते ही नदी क्षेत्र से बजरी का खनन जोरशोर से हो रहा है। इतना ही नहीं बजरी को दर्जनों किलोमीटर दूर तक पहुंचाई जा रही है। रोक बाद क्षेत्र में बजरी के दाम भी दुगुने के करीब हो गए है। ऐसे में रोक से बजरी माफियाओं की बल्ले बल्ले कर दी है। लोग मुंहमांगा दाम देकर बजरी मंगवा रहे हैं। इतना हीं नहीं कई लोग बजरी का स्टॉक भी कर रहे है। इतना ही नहीं ट्रेक्टर व ट्रक चालक बजरी का परिहवन के लिए डामरीकृत सडक़ की बजाए कच्चे व ग्रेवल सडक़ से ही गुजर रहे हंै। अलसवेरे शहर से भी बजरी से भरे ट्रेक्टर गुजरते है।
यहां-यहां हो रहा है बजरी का खनन
क्षेत्र के बाडी व सांगी नदी में पर्र्याप्त बजरी उपलब्ध है। ऐसे में लोग इन नदी के सटे गांवों से रात के समय जेसीबी मशीन से बजरी का खनन कर लेते है। क्षेत्र के नरता, भादरड़ा, दासपां, रोपसी, आलड़ी, वणधर, वरैठा, कुशलापुरा, खानपुर व भादरड़ा गांव में नदी की सरहद से बजरी का खनन करते है। कई बार मजदूरों से भी बजरी ट्रेक्टर में लादी जाती है। इन गांवों से जुड़ते कच्चे रास्तों से बजरी का परिवहन भी सुगमता से हो जाता है।
रोक से बढ़े बजरी के दाम
न्यायालय की रोक के बाद बजरी के दाम भी बढ़ गए है। क्षेत्र में बजरी के दाम पूर्र्व में एक ट्रोली 1500 के करीब थे, वहीं अब 2500-2700 रुपए के दाम पहुंच गए है। आवश्यक कार्य के लिए लोगों को बजरी के मुहंमांगे दाम देने को मजबूर हो रहे है। इतना हीं नहीं कार्य कार्य पर बजरी नहीं होने से बंद भी होने लगे है।
खनन विभाग ध्यान रख रहा है
बजरी के खनन पर न्यायालय की रोक है। उसके बाद भी अगर बजरी का अवैध खनन हो रहा है, यह हमारे ध्यान नहीं नहीं है। वैसे खनिज विभाग इस पर ध्यान रख रही है। बजरी के अवैध खनन पर सख्ती कार्र्यवाही की जाएंगी।
दौलतराम चौधरी, एसडीएम-भीनमाल
विद्युत तारों के सहारे खड़े है पोल
कभी हो सकता है हादसा
भीनमाल. डिस्कॉम के अधिकारियों की उदासीनता के चलते शहर के व्यस्तम स्थानों पर जर्जर विद्युत पोल से हाई टैंशन विद्युत लाइन गुजर रही है। सालों पूर्व लगे हुए विद्युत पोल नीचे से जंग लगकर सड़ गए है। यह विद्युत पोल कभी भी गिर सकते है। ऐसे में इन विद्युत पोल सेे लोगों को हर समय हादसे की आशंका सता रही है। इसके बाद भी डिस्कॉम इन विद्युत पोल को नहीं बदल रहा है। इन विद्युत पोल के ऊपर 11 केवी व घरेलू विद्युत दो लाइनें गुजर रही है। लोगों का कहना है कि सालों से विद्युत पोल विद्युत तारों के सहारे ही खड़ा है। ऐसे में यह विद्युत पोल कभी भी गिर सकता है। इन व्यस्तम स्थानों पर हर समय वाहनों व लोगों की भीड़ लगी रहती है। यहां के लोगों ने कई बार डिस्कॉम के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर इन विद्युत पोल को बदलने की मांग की, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।
बदलेंगे विद्युत पोल
शहर में सालों पुराने जहां-जहां पोल क्षतिग्रस्त हो गए है, उन विद्युत पोल को बदल देंगे। इसके अलावा विद्युत पोल के चारों तरफ आरसीसी का स्पोर्ट भी लगाया जाएंगा।
शशिकांत चौधरी, सहायक अभियंता, डिस्कॉम-भीनमाल.