- एथलेटिक्स, बॉडी बिल्डिंग और निशानेबाजी समेत सभी इवेंट में प्रतिभागियों ने दिखाया दमखम
जालोर. सिरोही के अरविंद पेवेलियन में चल रही पुलिस रेंज स्तरीय प्रतियोगिता में जालोर के जवानों ने दमखम दिखाया और बुधवार को दूसरे दिन तक विभिन्न स्पद्र्धाओं मेंं कुल 19 पदक हासिल किए। इसमें सर्वाधिक 7 स्वर्ण पदक है। पुलिस के जवानों का रेंज स्तरीय टूर्नामेंट में यह पिछले साल की तुलना में कई बेहतर प्रदर्शन हैं। पिछले साल जालोर पुलिस ने केवल एक स्वर्ण 1 रजत और 5 कांस्य पदक ही हासिल किए थे। जबकि इस बार जालोर पुलिस ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अब तक 19 पदक हासिल कर लिए हैं और एक दिन अभी शेष है। एसपी केशरसिंह शेखावत ने बताया कि इस बार दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया है।
इन स्पद्र्धाओं में जालोर ने साधा निशाना
प्रतियोगिता के दूसरे दिन तक महिला एवं पुरुष स्पद्र्धाओं में प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया। गोला फैंक महिला में कांस्टेबल गंगा कुमार ने स्वर्ण, ऊंची कूद महिला में गंगा ने सिल्वर, लंबी कूद पुरुष में संजीव कुमार ने स्वर्ण, लंबी कूद महिला में गंगा ने कांस्य, कुश्ती पुरुष में विष्णु ने कांस्य, कुश्ती में गोल्ड, कुश्ती में ही धारासिंह ने सिल्वर, वुशु पुरुष महेश कुमार ने सिल्वर, धारासिंह वुशु में गोल्ड, वुशु में विमलसिंह सिल्वर, सत्येंद्रसिंह वुशु में सिल्वर, ताइक्वांडो में महेश कुमार ने गोल्ड, धारासिंह ने सिल्वर, विमल ने ताइक्वांडो में गोल्ड, विष्णु ने कांस्य पदक अर्जित किए। इसी तरह तश्तरी फैंक महिला में गंगा ने कांस्य पदक और बॉडी बिल्डिंग पुरुष में संजीव कुमार ने गोल्ड मेडल अर्जित किए।
अभी इन स्पद्र्धाओं में भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
खेलकूद प्रतियोगिता में कुछ स्पद्र्धाओं में टीमें फाइनल और सेमीफाइनल में पहुंची है। ऐसे में इन स्पद्र्धाओं में भी मेडल मिलने वाले हैं। खेलकूद प्रतियोगिता में एसपी केशरसिंह शेखावत स्वयं खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ाने सिरोही पहुंचे। उन्हेांने बताया कि पुरुष वालीबॉल के फाइनल में जालोर की टीम पहुंच चुकी है। इसके अलावा पुरुष फुटबॉल के फाइनल में भी जालोर टीम हैं। ऐसे में इन दोनों स्पद्र्धाओं में गोल्ड या सिल्वर मिलेगा। इसके अलावा बॉस्केट सेमीफाइनल में ाी जालोर की टीम पहुंच चुकी है। जबकि 100 मीटर महिला दौड़ में गंगा, त्रिपल जंप में संदीप कुमार पहुंच चुके हैं।