11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जालोर

Rajasthan Monsoon: राजस्थान का वो बांध जो अब तक केवल 9 बार हुआ है लबालब, आजादी से पहले शुरू हुआ था इसका निर्माण

राजस्थान का जवाई बांध, बेहद खास है। इसका बांध का निर्माण 1946 से शुरू हुआ था और 1956-57 में इसका काम पूरा हुआ। इसकी कुल भराव क्षमता 61.25 फीट है।

Google source verification

जवाई बांध की वर्तमान भराव स्थिति की बात करें तो वो 2458 MCFT है। मानसून को देखते हुए इस बार बांध के 40- 45 फुट भरने की उम्मीद है। हालांकि ये भी सेई सुरंग से पानी की आवक पर निर्भर करेगा। बांध के पानी पेयजल और सिंचाई के काम आता है। पाली , जालोर, सिरोही में ये काम आता है। अब तक इस क्षेत्र में 605 MM बारिश दर्ज की जा चुकी है। इसका बांध का निर्माण 1946 से शुरू हुआ था और 1956-57 में इसका काम पूरा हुआ। इसकी कुल भराव क्षमता 61.25 फीट है। इसका Area 304 वर्ग मील है। अब तक 35 फीट के करीब पानी इसमें आ चुका है। 13 गेटों वाला जवाई बांध अपने निर्माण से लेकर अब तक 9 बार लबालब हुआ। बांध के सभी गेट अंतिम बार 2023 में खोले गए थे।