18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरपीएससी मान रही कम्प्यूटर को खराब करने वाला वायरस होता है जीवाणु

- ऑनलाइन जारी की उत्तर कुंजी

less than 1 minute read
Google source verification

image

Pradeep Singh Bidawat

Aug 26, 2016


जालोर.
कम्प्यूटर सिस्टम को हैंग या मिस्टेक करने वाले वायरस को राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने जीवाणु माना है। आरपीएससी की ओर से हाल ही में ऑनलाइन जारी की गई उत्तर कुंजी में यह मामला सामने आया है। उत्तर कुंजी जानने के बाद कई अभ्यर्थी भी इस सवाल का उत्तर जानकर हैरान है और आपत्तियां दर्ज करवाईहै।

यह था सवाल

इसी वर्ष २४ जुलाई को स्कूल शिक्षा प्राध्यापक हिंदी परीक्षा हुई थी। इस पेपर में सवाल नम्बर १०७ में यह पूछा गया है कि कम्प्यूटर वायरस क्या है। जिनके विकल्प में क्रमश: 'हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, बैक्टीरिया व इनमें से कोईनहींÓ दिया गया है। कम्प्यूटर विशेषज्ञ इस सवाल का जवाब सॉफ्टवेयर बता रहे हैं। जबकि, आरपीएससी ने इस पेपर की उत्तर कुंजी १२ अगस्त को ऑनलाइन जारी की है। जिसमें इस सवाल का उत्तर (विकल्प नम्बर ३) बैक्टीरिया बताया हुआ है। इस कुंजी को देखने वाले अभ्यर्थी अचंभित है।

तय करती है कमेटी

किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के पेपर को तय करने के लिए एक कमेटी होती है, जो विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ होते हैं। इस पेपर में भी कमेटी की ओर से परखने के बाद उत्तर कुंजी जारी की गई है, लेकिन इस सवाल पर कई आपत्तियां आ चुकी है।

गलत उत्तर है...

कम्प्यूटर वायरस एक सॉफ्टवेयर है न कि बैक्टीरिया। बैक्टीरिया एक जीवाणु होता है, जो कम्प्यूटर सिस्टम में नहीं आ सकता। यह गलत उत्तर है।

- वीरेन्द्र गौड़, आईटी विशेषज्ञ एवं जिला सूचना अधिकारी, सिरोही

बैक्टीरिया एक जीवाणु होता है। कम्प्यूटर से कोई ताल्लुक नहीं। इस सवाल के उत्तर को लेकर हमने साथियों के साथ मिलकर आरपीएससी में आपत्तियां दर्ज करवाई है।

- तरुण गहलोत, अभ्यर्थी, हिंदी पेपर