इसी वर्ष २४ जुलाई को स्कूल शिक्षा प्राध्यापक हिंदी परीक्षा हुई थी। इस पेपर में सवाल नम्बर १०७ में यह पूछा गया है कि कम्प्यूटर वायरस क्या है। जिनके विकल्प में क्रमश: 'हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, बैक्टीरिया व इनमें से कोईनहींÓ दिया गया है। कम्प्यूटर विशेषज्ञ इस सवाल का जवाब सॉफ्टवेयर बता रहे हैं। जबकि, आरपीएससी ने इस पेपर की उत्तर कुंजी १२ अगस्त को ऑनलाइन जारी की है। जिसमें इस सवाल का उत्तर (विकल्प नम्बर ३) बैक्टीरिया बताया हुआ है। इस कुंजी को देखने वाले अभ्यर्थी अचंभित है।