13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिरेमंदिर पर शुरू हुआ संत गंगानाथ का चातुर्मास

www.patrika.com/rajasthan-news

less than 1 minute read
Google source verification
Chaturmas

सिरेमंदिर पर शुरू हुआ संत गंगानाथ का चातुर्मास

जालोर. भैरूनाथ अखाड़े से सिरेमंदिर चातुर्मास के लिए बुधवार को गादीपति गंगानाथ महाराज बुधवार को गाजों-बाजों संग रवाना हुए।़ अखाड़े के प्रवक्ता अम्बालाल माली ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 8 बजे अखाड़े से रथ पर सवार होकर गाजे-बाजे के साथ गंगानाथ महाराज रवाना हुए। इस दौरान महिलाओं ने मंगल गीत भी गाए। वहीं जुलूस में बैंड-बाजों की धुन के पर नाचते-गाते और गुलाल उड़ाते हुए भक्तों ने नाथजी के जयकारे भी लगाए। जुलूस में शामिल सैकड़ों महिला-पुरूष नाचते गाते सिरेमंदिर तलहटी पहुंचे। जहां से जयकारे लगाते हुए सिरेमंदिर पहुंचे। इस मौके लेटा महंत रणछोड़भारती, कैलाशनाथ फलासनी जोधपुर, संत काशीनाथ करड़ा, संत नारायणस्वरूप सरत, रणछोड़पुरी सांथू, मोहननाथ थंावला, हलदेश्वर महादेव के प्रेमनाथ सहित कई साधु-संत भी रथ में सवार होकर जुलूस की शोभा बढ़ा रहे थे। इनके अलावा भी जिले भर से साधु संत पहुंचे। श्रद्धालुओं ने लोगों के लिए जगह-जगह पेयजल की व्यवस्था की। आदर्श विद्या मंदिर के विद्यार्थियों ने जयघोष के साथ महंत गंगानाथ का स्वागत किया। वहीं छात्राओं ने पुष्प बरसाए। इस मौके भैरूनाथ अखाड़े के व्यवस्थापक पारसमल परमार, मीठालाल दर्जी, गजाराम देवासी, अमरसिंह महेशपुरा, मादाराम सोलंकी, गोकुल प्रजापत, नवीन सुथार, श्रवणसिंह बालोत, जूठाराम सोलंकी, ओबाराम देवासी, तंगसिंह पहाड़पुरा, खसाराम माली, सादुलाराम घांची, उमाकांत गुप्ता, फूटरमल शर्मा, कनिष्क चौधरी, नैनाराम लोहार, पप्पू सोनी व मकसा मेवाड़ा सहित काफी संख्या में महिला-पुरूष मौजूद थे।