
- नगरपरिषद की ओर से 28 दिसंबर को सुंदेलाव तालाब में लगवाया गया था सेल्फी प्वाइंट
जालोर. शहर के सुंदेलाव तालाब पर करीब 2 माह पूर्व 28 दिसंबर को लगाया गया सेल्फी प्वाइंट अज्ञात कारणों से जल गया। बताया जा रहा है कि गुरुवार अल सवेरे यह घटनाक्रम घटित हुआ। सूचना के बाद नगरपरिषद सभापति गोविंद टांक, उप सभापति अंबालाल व्यास और आयुक्त महिपालसिंह ने मौका स्थल का निरीक्षण किया। यह सेल्फी प्वाइंट फाइबर से निर्मित था और मुख्य रूप से युवाओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ था। सेल्फी प्वाइंट के जलने के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। घटनाक्रम में परिषद आयुक्त की ओर से रिपोर्ट भी पेश की गई है।
4.50 लाख रुपए से बनाया था प्वाइंट
सुंदेलाव तालाब के विकास की कड़ी में नगरपरिषद की ओर से इस सेल्फी प्वाइंट का निर्माण 4.50 लाख रुपए की लागत से किया गया था। निचलते हिस्से का निर्माण में ग्रेनाइट का उपयोग किया गया था और इसी के ऊपरी हिस्से पर आई लव जालोर सेल्फी प्वाइंट स्थापित किया गया था।
पुलिस जांच के बाद होगी स्थिति साफ
इस सेल्फी प्वाइंट में लाइटिंग भी थी, जिसके लिए बिजली कनेक्शन किया गया था। हालांकि इस सेल्फी प्वाइंट में रात 10 बजे के बाद बिजली आपूर्ति स्वत: ही बंद हो जाती थी। ऐसे में इसके जलने के कारणों में संशय: है। प्रकरण में पुलिस जांच के बाद कारण स्पष्ट हो पाएगा।
गार्ड रहते हैं तैनात
तालाब में वर्ष 2020 में नौकायन की शुरुआत की गई थी। हालांकि पिछली सीजन में कम बारिश के बाद यहां पानी की आवक कम होने से नौकायन नहीं हो पाया। लेकिन नावों और अन्य संसाधनों की सुरक्षा की दृष्टि से यहां एजेंसी के गार्ड तालाब के एक छोर पर जरुर तैनात रहते हैं। लेकिन उसके बाद भी इस तरह का घटनाक्रम कई सवाल खड़े करता है।
Published on:
03 Mar 2022 09:04 pm

बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
