जालोर

भीनमाल के धनवाड़ा में इसलिए गहराया पेयजल संकट

पुरानी टंकी के पास कॉलोनियों में 10 दिन में एक बार जलापूर्ति

2 min read
May 28, 2019
पुरानी टंकी के पास कॉलोनियों में 10 दिन में एक बार जलापूर्ति

भीनमाल. डिस्कॉम के अधिकारियों की उदासीनता से शहर में लोग पेयजल संकट झेल रहे है। जलदाय विभाग ने गर्मी की तैयारियों को लेकर धनवाड़ा जलस्रोत पर नया ट्यूबवैल भी खुदवाया, लेकिन विद्युत कनेक्शन नहीं होने से यह ट्यूबवैल कोई काम नहीं आ रहा है। ऐसे में शहर के पुरानी टंकी के पास वाले मोहल्लों व कॉलोनियों में पेयजल संकट गहराया हुआ है। यहां पर 10 दिनों में एक बार पेयजल आपूर्ति हो रही है। शहर में धनवाड़ा व राजपुरा जलस्रोत से जलदाय विभाग की ओर से पेयजल आपूर्ति होती है। राजपुरा से 6 0 फिसदी व धनवाड़ा से 40 फिसदी पेयजल की आपूर्ति होती है। पिछले साल नदी-नालों में पानी का बहाव नहीं होने से गर्मी में धनवाड़ा जलस्रोत जवाब दे रहे है। धनवाड़ा मेें जलदाय विभाग के ट्यूवबैल सांगी नदी के बहाव क्षेत्र के पास में स्थित है। गत साल सांगी नदी में पानी का बहाव नहीं होने से ट्यूबवैल सूख गए है। जलदाय विभाग ने गर्मी की तैयारियों को लेकर धनवाड़ा में नया ट्यूबवैल भी खुदवाया, लेकिन इन ट्यूवबैल पर विद्युत कनेक्शन नहीं हो पाया है। जलदाय विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ट्यूवबैल शुरू होने पर शहर में पेयजल संकट से काफी राहत मिलती, लेकिन कनेक्शन नहीं होने से समस्या बढ़ रही है। डिस्कॉम के अधिकारियों का कहना है कि जलदाय विभाग के विद्युत कनेक्शन के आठ काम थे, उसमें से चार काम हो गए है। धनवाड़ा में भी कनेक्शन करने का कार्य प्राथमिकता सेे करेंगे।
15 की बजाए 10 लाख लीटर मिल रहा
जलदाय विभाग के अधिकारियों का कहना है कि धनवाड़ा जलस्रोत से गर्मी के मौसम से पूर्व 15 लाख लीटर रोजाना पानी मिल रहा था, लेकिन गर्मी बढऩे के साथ ही कुएं व ट्यूबवैल से पानी का दोहन भी कम हो गया है। धनवाड़ा से अब रोजाना 10 लाख लीटर के करीब ही पानी मिल रहा है। पानी की आवक को बढ़ाने के लिए एक ट्यूबवैल भी करवाया, लेकिन कनेक्शन नहीं हो पाया है। अधिकारियों का कहना है कि धनवाड़ा में गर्मी से पूर्व 24 घंटे ट्यूबवैल व कुएं चल रहे थे, लेकिन अब कुएं व ट्यूबवैल 5-6 घंटे चलने के बाद 2 घंटे बंद रखना पड़ता है।
झाडिय़ों से अटी हुई विद्युत लाइन
धनवाड़ा जलस्रोत की 11 केवी विद्युत लाइन झाडिय़ों से अटी हुई है। मामूली अंधड़ व बारिश पर यहां घंटों तक बिजली गुल हो जाती है। लाइन का रखरखाव नहीं होने से शहर में पेयजल संकट गहरा जाता है। पिछले 15 दिन पूर्व अंधड़ व बूंदाबांदी होने से दो दिन तक बिजली भी गुल रही थी। ऐसे में शहर में पेयजल संकट व्याप्त हो जाता है।
यहां-यहां होती है धनवाड़ा से पेयजल आपूर्ति
शहर व आस-पास की ढाणियों में 40 फिसदी आबादी में धनवाड़ा से आपूर्ति होती है। इसमें शहर के जुंजाणी रोड, राज हॉस्पीटल, अस्पताल रोड, जटियों का वास, चारभुजा रोड, बाबा रामदेव गुन्दरिया, पूनासा बस स्टैण्ड, सुनारों का वास, नरता रोड रावों का मौहल्ला, भागलभीम रोड, बंजारा मौहल्ला व मालियों की ढाणी शामिल है।
& धनवाड़ा जलस्रोत पर गर्मी के चलते पानी कम मिल रहा है। पहले रोजाना करीब 15 लाख लीटर पानी मिल रहा था। अब 10 लाख लीटर ही पानी मिल रहा है। गर्मी को लेकर धनवाड़ा में जलदाय विभाग की ओर नए ट्यूबवैल का निर्माण करवाया है, लेकिन विद्युत कनेक्शन नहीं हुआ है। विद्युत कनेक्शन होने से शहर में पेयजल संकट से निस्तारण हो सकेगा।
रामनिवास यादव, अधिशाषी अभियंता, जलदाय विभाग-भीनमाल
प्राथमिकता से करेंगे कनेक्शन
&जलदाय विभाग के धनवाड़ा में विद्युत कनेक्शन प्राथमिकता से कर रहे है। ठेकेदार को सामान दे दिया है। एक-दो दिन में कनेक्शन किया जाएगा।
रमेश सेठ, अधिशाषी अभियंता, डिस्कॉम-भीनमाल

Published on:
28 May 2019 10:58 am
Also Read
View All

अगली खबर