जोधपुर. महामंदिर दूसरी पोल के पास िस्थत प्राचीन झालरे में अपने दोस्तों के साथ तैराकी रेस करना एक युवक को भारी पड़ गया। उसके दो दोस्त रेसिंग की शर्त में झालरे के मध्य लगे पोल को तैरकर आगे निकल गए लेकिन एक युवक पीछे झाडि़याें में फंस कर डूब गया। सूचना पर पुलिस, सिविल डिफेंस, एसडीआरएम की टीमें मौके पर पहुंची और चार घंटे बाद रात 9 बजे शव निकाला। शव मोर्चरी में रखवाया गया है।
बनाड़ खोखरिया निवासी श्रवण पुत्र बुद्धाराम (20) अपने दो दोस्तों के साथ सोमवार शाम पांच बजे महामंदिर धानमंडी के पास आए झालरे में तैराकी के लिए पहुंचा। तीनों दोस्तों ने यहां तैराकी शुरू की। कुछ देर बाद तीनों ने झालरे के मध्य िस्थत पोल को पार करने के लिए रेस लगाई। दो दोस्त तेजी से आगे निकल गए। संभवत: श्रवण का पैर पानी के नीचे िस्थत झाड़ीनुमा किसी वस्तु से अटक गया और वह डूबने लगा। दोस्तों को जब तक पता चलता, श्रवण पानी के अंदर डूब गया। घबराए दोस्त वहां से रवाना हुए और परिजनों व पुलिस को सूचित किया। झालरे में डूबने की सूचना से मौके पर भीड़ जमा हो गई। महामंदिर थानाधिकारी मुक्ता पारीक मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीमों ने खोजबीन का प्रयास किया लेकिन काफी समय तक उन्हें सफलता नहीं मिली। आखिर गोताखार भरत चौधरी और एमटीओ भरत बाद में ऑक्सीजन सिलेण्डर लेकर गहराई में उतरे तब कहीं जाकर श्रवण का शव मिल सका।