31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्राओं ने सीमा पर तैनात जवानों के लिए सुपुर्द किए रक्षा सूत्र, पत्र लिखा मैं भी देश की सेवा करुंगी

- रक्षकों की राखी

2 min read
Google source verification
छात्राओं ने सीमा पर तैनात जवानों के लिए सुपुर्द किए रक्षा सूत्र, पत्र लिखा मैं भी देश की सेवा करुंगी

छात्राओं ने सीमा पर तैनात जवानों के लिए सुपुर्द किए रक्षा सूत्र, पत्र लिखा मैं भी देश की सेवा करुंगी

जालोर. सीमा पर तैनात हमारे रक्षकों के लिए इस बार का रक्षा बंधन का पर्व कुछ खास रहने वाला है। पत्रिका की रक्षकों की राखी मुहिम को जिलेभर से समर्थन मिल रहा है। इसी मुहिम को जालोर में आदर्श विद्या मंदिर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरे मंदिर रोड की बालिकाओं ने भी समर्थन दिया। इस दौरान विद्यालय की बालिकाओं ने 150 से अधिक राखियां देश के जवानों के लिए सुपुर्द की। छात्रा कृष्णा परमार ने अपना संदेश भी लिखा जिसमें सेना के जवानों के कृतित्व को नमन किया। साथ ही लिखा कि देश सेवा की भावना उसके मन में भी है। छात्रा ने देश सेवा के लिए नेवी ऑफिसर बनने की इच्छा जताई। इसी तरह 9वीं की छात्रा अंजना ने भी जवानों को रक्षा सूत्र के साथ अपना शुभकामना संदेश भेजा।

आप भी निभाएं सहभागिता
राजस्थान पत्रिका के रक्षकों की राखी की मुहिम में सामाजिक संगठन सहभागिता निभा रहे हैं। एकत्र होने वाले रक्षा सूत्र देश के जवानों को भेजे जाएंगे।

नकेल नहीं कसी, फिर शुरु हुआ जुए का कारोबार
- तिलक द्वार के पास खेल की आड़ में जुए का कारोबार
जालोर. शहर के सबसे व्यस्त तिलक द्वार के आस पास खेल की आड़ में जुए का कारोबार फल फूल रहा है। इस क्षेत्र में जुए के कारोबार का नया रूप देखने को मिल रहा है। जिसकी चपेट में दिहाड़ी मजदूर आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार इस क्षेत्र में हाल ही में केसिनो खेल के रूप में भी जुए का कारोबार अपने पांव पसार रहा है। इस क्षेत्र में ही दो से तीन खेल के नाम पर जुए के अड्डे चल रहे हैं। इन गेमलिंग सेंटर के दरवाजे बाहर से बंद रहते हैं, जबकि अंदर लोगों का जमघट लगा रहता है, जो इस खेल में लिप्त है। इसी तरह एक अन्य गेमलिंग सेटर छतरी के पास शुरु है। इस सेंटर का मुख्य गेट फिलहाल बंद रहता है, लेकिन गुप्त रास्ते से लोगों को एंट्री दी जा रही है और उसके बाद यहां खेल के नाम पर जुआ खिलाया जा रहा है। पिछले सप्ताहभर में हालांकि यह अनैतिक कार्य यहां बंद हो गया था, लेकिन अब एक बार फिर से यह सिलसिला बदस्तूर जारी है। मामला इसलिए खास है कि इन सेंटर्स पर कार्रवाई नहीं होती तो खेल की आड़ में जुए का बड़ा नेटवर्क यहां पनप जाएगा।

Story Loader