12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंबेडकर जयंती पर जिले मेें यह खास आयोजन जिसमें शरीक हुआ हर आम और खास

शहर सहित जिलेभर में गुरुवार को अम्बेडकर जयंती धूमधाम से मनाई गई। जिला मुख्यालय पर डॉ. भीमराव अंबेडकर सेवा समिति की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

6 min read
Google source verification
शहर सहित जिलेभर में गुरुवार को अम्बेडकर जयंती धूमधाम से मनाई गई। जिला मुख्यालय पर डॉ. भीमराव अंबेडकर सेवा समिति की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

शहर सहित जिलेभर में गुरुवार को अम्बेडकर जयंती धूमधाम से मनाई गई। जिला मुख्यालय पर डॉ. भीमराव अंबेडकर सेवा समिति की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जालोर. शहर सहित जिलेभर में गुरुवार को अम्बेडकर जयंती धूमधाम से मनाई गई। जिला मुख्यालय पर डॉ. भीमराव अंबेडकर सेवा समिति की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे तहत नगरपरिषद से भीमरथ रैली का आयोजन किया गया। रैली को उपखंड अधिकारी चंपालाल जीनगर व पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अंबेडकर सभा स्थल पर मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश तनसिंह चारण, पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल, एएसपी अनुकृति उज्जैनिया, एसडीएम चंपालाल जीनगर समेत अन्य मौजूद रहे। इसी कड़ी में समर्थ भारत सेवा संस्थान की ओर से भगवान महावीर स्वामी और अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर बुधवार देर रात सेवाभारती कार्यालय सभागार में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। विचार गोष्ठी में जालोर के विभिन्न प्रबुद्धजनों ने सहभागिता निभाई। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता कैलाश चंद्र ने दोनों महापुरुषों के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेते हुए समय उनके सद्गुणों को जीवन में अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बाबासाहेब अपने जीवन की बाधाएं पार करने के कारण बड़े महामानव बने, उनका ङ्क्षचतन व्यापक था। इससे पूर्व अतिथियों ने महावीर स्वामी एवं बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कालू राज मेहता ने की। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षाविद् चुनाराम बोराणा उपस्थित रहे। इस अवसर पर डॉ हेमंत जैन, जय नारायण परिहार, मोहनलाल परमार, मोहनलाल परिहार, विनोद कुट्टी, सोहन अग्रवाल, संघ के जिला प्रचारक महावीर, पेंशनर समाज के धनराज दवे, इंद्रमल बारासा, गजेंद्र ङ्क्षसह सिसोदिया, कल्पेश बोहरा, एनसीटीई सदस्य संदीप जोशी, गोपाल स्वामी समेत बड़ी संख्या में प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन खीमङ्क्षसह ने किया। कार्यक्रम में सभी सहभागियों को एक विशेष चित्र भेंट किया गया जिसमें भारतवर्ष में सामाजिक समानता एवं समरसता के लिए कार्य करने वाले 40 महापुरुषों के चित्रों को जोड़ा गया। राजीव गांध भवन में नगर अध्यक्ष जुल्फिकार अली भुट्टो की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम में पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। भुट्टो ने अंबेडकर के कृतित्व पर प्रकाश डाला।
भाजपा एससी मोर्चा की ओर से बुधवार शाम भीमराव अंबेडकर सभा स्थल पर बाबा साहब की प्रतिमा के समक्ष दीपदान किया गया। नगर महामंत्री खेतपाल पंडत ने बताया कि दीपदान कर्यक्रम में नगर अध्यक्ष सुरेश सोलंकी, जिला महामंत्री इंद्र गर्ग, नगर अध्यक्ष ङ्क्षपटू जीनगर, भाजयुमो जिलाध्यक्ष गजेन्द्रङ्क्षसह सिसोदिया, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष ओबाराम देवासी मौजूद रहे। गुरुवार को अंबेडकर सभा स्थल पर प्रतिमा के समक्ष एससी मोर्चा नगर मंडल जालोर की ओर से पुष्पांजलि अर्पित की गई। एससी मोर्चा नगर अध्यक्ष ङ्क्षपटू जीनगर ने बताया कि कार्यक्रम में विधायक जोगेश्वर गर्ग, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष मिश्रीमल मेघवाल, भाजपा जिलामहामंत्री हरीश राणावत, जिला महामंत्री इंद्र गर्ग, भाजयुमो जिलाध्यक्ष गजेन्द्रङ्क्षसह सिसोदिया, वरिष्ठ भाजपा नेता वरदाराम मेघवाल मौजूद रहे। इसी तरह शहर के पुराना बस स्टैंड स्थित अम्बेडकर की प्रतिमा पर भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मंजू सोलंकी के नेतृत्व में फूलमाला पहनाई गई। इस दौरान भाजपा महिला मोर्चा की जिला महामंत्री उर्मिला दर्जी, जिला मंत्री गायत्री गौड़, सुखी देवी, शांति देवी, सरस्वती देवी, पूजा कुमारी, चंचल गुप्ता, सरोज देवी, ङ्क्षपकी कुमारी मौजूद रही। ग्रामीण उत्थान मान संस्थान नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र जालोर में अशोक कुमार बागडिया के नेतृत्व में अंबेडकर जयंती मनाई गई।

सांचौर.
भीमराव अम्बेडकर की 131वीं जयंती पर अम्बेडकर सेवा समिति की ओर से सुबह 8 बजे पंचायत समिति में बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्परण कर रैली का आयोजन किया गया। समिति अध्यक्ष नेमीचंद खोरवाल व महासचिव मेवाराम बाजक ने बताया कि वाहन रैली को महंत गणेशनाथ, राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई, नगरपालिका चैयरमेन नरेश सेठ, जीवाराम चौधरी, दानाराम चौधरी ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान चार रास्ता स्तिथ बाबा साहब की अष्ट धातु से बनी मूर्ति का अनावरण किया गया। वक्ताओं ने बाबा साहब के व्यतित्व व विचारधारा पर प्रकाश डाला। समारोह में वॉलीबॉल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त धानता की टीम को 5100 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। समारोह में मेहंदी प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पारितोषित देकर सम्मानित किया गया। बाद में अम्बेडकर सेवा समिति की पूर्व कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें डॉ सुरेश सागर को निर्विरोध अध्यक्ष, रमेश कुमार खानवत को महासचिव, मसराराम गर्ग को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। साथ ही छगनलाल, प्रवीण राणा को उपाध्यक्ष, थानाराम, नरेन्द्र डांगरा को मीडिया प्रवक्ता नियुक्त किया गया।

आहोर. जोधपुर तिराहे पर डॉ. भीमराव अंबेडकर सेवा समिति की ओर से अंबेडकर सर्कल पर अम्बेडकर जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पीसीसी सदस्य सवाराम पटेल, अतिविशिष्ट अतिथि गेनाराम मेघवाल, अध्यक्षता कर रहे सेवानिवृत्त पीएमओ डॉ.पी.आर. चुंडावत ने बाबा साहब की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। समारोह में वक्ताओं ने बाबा साहब की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। समारोह में अध्यक्ष दिनेश मेघवाल, पंचायत समिति सदस्य होजाराम मेघवाल, पूर्व प्रधान भंवरलाल मेघवाल, राजस्थान अंबेडकर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष हीराराम रेड्डी, वीरमाराम राणा, प्रधानाचार्य अंशुबाला, मोहनलाल राठौड़, सरपंच सुजाराम प्रजापत, प्रधानाचार्य सकाराम चौहान, बाबूलाल चावड़ा, गुडा बालोतान सरपंच दीपक मेघवाल, एटीओ कानाराम, समेत कई लोग मौजूद रहे। वहीं अभिभाषक संघ आहोर की ओर से संविधान निर्माता बाबा साहब की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर अध्यक्ष गजेंद्रङ्क्षसह मांगलिया, कार्यक्रम संयोजक भमरभादू, अधिवक्ता संजयखान, शेषकरण चारण, पारसाराम सरगरा, मोहनङ्क्षसह, भोपालदेव ङ्क्षसह, मौजूद रहे। जोधपुर तिराए पर सरगरा समाज धर्म मंदिर में स्थित छात्रावास भवन में अंबेडकर जयंती समारोहपूर्वक मनाई गइ। इस अवसर पर यस संस्थान सदस्य मनोहरलाल, पुखराज समेत कई जने मौजूद रहे। भैंसवाड़ा के डॉ. बीआर अंबेडकर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक आवासीय विद्यालय में अंबेडकर जयंती पर मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य सवाराम पटेल, विशिष्ट अतिथि कूपाराम मेघवाल नोरवा, अध्यक्षता कर रहे तहसीलदार हितेश त्रिवेदी ने बाबा साहब की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। चांदराई के हनुमान चौक से कवराड़ा स्थित मेघवाल समाज सभा भवन तक वाहन रैली निकाली गई। वहीं विचार गोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ व्याख्याता छोगाराम माधव, डॉ.अंबेडकर मूर्ति अनावरण समिति जालोर जिलाध्यक्ष मूलाराम जोगसन समेत कई उपस्थित रहे।

रानीवाड़ा.
अम्बेडकर विचार मंच के बैनर तले कस्बे में गुरूवार को बाबा साहेब की 131वीं जन्म जयंती मनाई गई। पंचायत समिति परिसर में स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर सभी मेहमानों सहित मौजूद अधिकारियों ने माल्यार्पण किया। इससे पहले कस्बे में रैली का आयोजन भी किया गया।रैली में कस्बे के व्यापार मंडल ने भी सहयोग दिया। इस मौके पूर्व विधायक रतन देवासी, प्रधान राघवेन्द्रङ्क्षसह देवड़ा, एसडीएम प्रकाशचन्द्र अग्रवाल, वृताधिकारी शंकरलाल सहित कई जने मौजूद रहे।

सायला.
उपखण्ड मुख्यालय पर गुरुवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती हर्षाेल्लास के साथ मनाई गई। नया बस स्टेण्ड से रैली का आयोजन किया गया। रैली अंबेडकर चौक पहुंच विसर्जित हुई। जहां अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया। इसके बाद पंचायत समिति सभाभवन में जनसभा का आयोजन हुआ। इस दौरान जिला परिषद सदस्य रमेश राणा, तालियाणा सरपंच हस्तीमल मेघवाल, सायला उपसरपंच प्रकाश मेघवाल, सीआई ध्रुवप्रसाद समेत कई जने मौजूद थे।

जसवंतपुरा.
उपखण्ड मुख्यालय स्थित रामदेव मंदिर के पास मैदान में भीमराव अंबेडकर की 131वी जयंती मनाई गई। विचार गोष्ठी से पूर्व वजाराम और परखा राम ने झंडी देकर रैली को रवाना किया गया। इस अवसर पर महेन्द्रपाल ङ्क्षसह चेकला, रणछोड़ाराम पावली, कालाराम पराडिय़ा, अर्जुन कुमार, खेताराम, आसुराम महाराज, गोङ्क्षवद गुर्जर कई लोग मौजूद रहे।

भाद्राजून.
कस्बे में अंबेडकर जयंती पर मेघवाल छात्रावास में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के दौरान मेघवाल समाज छात्रावास से जोधपुर तिराया तक पैदल रैली निकाली गई। इस दौरान नोरवा सरपंच वागाराम परमार, चेनाराम, गिरधारी देवाण, लक्ष्मण चौधरी, अर्जुन मीणा मेवासा, रतन लुंकड समेत कई लोगो भाग लिया। इसी तरह भाजपा मंडल भाद्राजून के कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर व महावीर स्वामी की जंयती मनाई। जहां कार्यकर्ताओं ने बाबासाहेब द्वारा आमजन के लिए किए कार्यों व सेवाओं के योगदान को याद किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष शैतानङ्क्षसह राजपुरोहित, महामंत्री दिनेशङ्क्षसह राठौड़, उपाध्यक्ष दलपतङ्क्षसह, युवार्मोचा के अध्यक्ष समुद्रसिह, समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बागरा.
कस्बे में गुरुवार को भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती मनाई गई। इस अवसर पर शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा के बाद बस स्टैंड पर जयन्ती समारोह का आयोजन किया गया। इस जयन्ती कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गंगाङ्क्षसह, विशिष्ट अतिथि शंकर अग्रवाल, चांद खान तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य भूराराम रांगी ने की। समारोह पर मांगीलाल, महेंद्र पाल, जीवाराम, लीलाराम, हरीश रांगी, दलाराम, तेजपाल, अर्जुन परमार समेत कई मौजूद रहे। आकोली में बाबा रामदेव मन्दिर में मेघवाल समाज आकोली की ओर से भीमराव अम्बेडकर जयंती मनाई गई। इस अवसर पर पूराराम बोस, मांगीलाल, महेंद्रपाल, हरीश रांगी सहित समाज के लोग मौजूद रहे।

रामसीन.
कस्बे में अम्बेडकर जयंती पर सभा व रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान बाबा साहब की तस्वीर पर फूल व माला अर्पित किए। समारोह में जीतू काबावत, सुरेश चांदूर, जीतू बोस, गोपाल सुंदेशा, अशोक, तिलोक समेत कई लोग मौजूद रहे।

उम्मेदाबाद.
कस्बे के अंबेडकर सर्कल पर सरपंच आशा कुमारी सरगरा के मुख्य आतिथ्य में अम्बेडकर जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अतिथियों ने बाबा साहेब की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया। इस दौरान पीईईओ मंछाराम राणा, उपसरपंच भोलाराम माली, हल्का पटवारी वरुण शर्मा, चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार, नत्थू खान, जावेद हनीफ खान समेत कई मौजूद रहे।

सरनाऊ.
राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील उपशाखा सरनाऊ व अंबेडकरवादी साथियों की ओर से आयोजित गुरुवार को अम्बेडकऱ जयंती राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मनाई गई। मुख्य अतिथि ओमप्रकाश ढाका तथा अध्यक्षता बुद्धाराम गोदारा, विशिष्ट अतिथि के नाते जिला परिषद सदस्य प्रवीण साहू, पंचायत समिति सदस्य बलवन्त राणा मौजूद रहे।

खरल.
कस्बे बस स्टैंड चौक पर गुरुवार को अम्बेडकर युवा मंडल खरल की ओर से भीमराव अम्बेडकर जयंती मनाई गई। इस दौरन मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय स्वयं संघ के जिला बौद्धिक प्रमुख चेतन धांधल मौजूद रहे। सरपंच दीपाराम मेघवाल व कृष्णङ्क्षसह चारण ने सभी को बाबा साहेब की तरह शिक्षित होकर दूसरों के लिए प्रेरित होने की बात कही। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। इसके बाद अतिथियों की ओर से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया। इस अवसर अम्बेडकर खरल युवा मंडल के कार्यकर्ताओं सहित कई जने मौजूद रहे।