जालोर

सांसद देवजी पटेल को जान से मारने की धमकी, एक दिन पहले हुआ था कार पर हमला

जालोर-सिरोही सांसद और वर्तमान भाजपा के प्रत्याशी देवजी पटेल को बुधवार देर रात को अज्ञात नंबर से धमकी भरा फोन आया।

less than 1 minute read
Oct 12, 2023

सांचौर। जालोर-सिरोही सांसद और वर्तमान भाजपा के प्रत्याशी देवजी पटेल को बुधवार देर रात को अज्ञात नंबर से धमकी भरा फोन आया। सांसद के निजी सचिव गणपत कुमार ने बताया कि वाट्सएप कॉलिंग के जरिये रात 10.16 बजे सांसद को जान से मारने की धमकी दी गई। इससे पूर्व बुधवार दिन में बड़सम के पास गाड़ी पर पथराव कर गाड़ी के शीशे तोडऩे और काले झंडे दिखाने का घटनाक्रम भी घटित हुआ था। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।

इधर, सांसद की गाड़ी पर हमला करने के मामले में संदिग्ध लोगो को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है, सांचौर थानाधिकारी अरूण कुमार ने बताया कि वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियो की पहचान करके कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। हालांकि पुलिस ने बताया कि सांसद को फोन पर धमकी देने को लेकर पुलिस थाने में कोई प्रकरण दर्ज नहीं करवाया गया है।

Published on:
12 Oct 2023 07:54 pm
Also Read
View All

अगली खबर