
लीड बैंक प्रबंधक को कहा, बैठक की गंभीरता को समझें
बैंकर्स को प्राथमिकता के आधार पर ऋण देने के निर्देश, जिला स्तरीय साख समिति व समीक्षा समिति की बैठक
जालोर. जिला कलक्टर महेन्द्र सोनी ने कहा कि बैंकर्स जनकल्याणकारी योजनाओं में पात्र व्यक्तियों को प्राथमिकता के आधार पर ऋण मुहैया करवाने के निर्देश दिए। साथ ही अभी से ही गत वर्ष के लम्बित आवेदन पत्र एवं चालू वित्तीय वर्ष के स्वीकृत ऋण आवेदन पत्रों का निस्तारण करते हुए जरूरतमंद लोगों को लाभाविन्त करने की बात कही। वे शुक्रवार को कलक्ट्री सभा कक्ष में जिला स्तरीय साख समिति एवं समीक्षा समिति की बैठक में बंैकर्स को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने जिला मार्गदर्शी बैंक अधिकारी आरके. भवरावत को सख्त शब्दों में कहा कि वे बैठक की गंभीरता को समझते हुए पूर्व तैयारी के साथ ही आंकड़ों की सत्यता को जांचते हुए बैठक की कार्य सूची में शामिल करें। उन्होंने कहा कि मार्गदर्शी बैक अधिकारी वांछित लक्ष्य अर्जित नहीं करने वाले एवं समय पर सूचना नहीं देने वाले बैंकर्स के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करें। उन्होंने बैठक में वित्तीय साक्षरता शिविरों का आयोजन निर्धारित समय पर करने तथा शिविरों में ग्रामीणों को एटीएम से होने वाली धोखाधड़ी के सम्बन्ध में जागरूक करने की बात कही, ताकि बैंक खाता धारक इस प्रकार की जालसाजी से बच सके। सामाजिक सुरक्षा योजनाओं एवं जन कल्याणकारी योजनाओं यथा प्रधानमंत्री बीमा योजनाओं एवं मुद्रा योजनाओं आदि की जानकारी का अधिकाधिक प्रचार प्रसार करते हुए लोगों को लाभाविन्त करें। विधायक जोगेश्वर गर्ग ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में कृषकों को खराब फसलों का मुआवजा एवं कृषि आदान का बकाया अनुदान का भुगतान करने तथा वित्तीय साक्षरता शिविरों को निर्धारित समय में आयोजित करने की आवश्यकता जताई।
प्रगति की दिशा में कार्य करें
बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबन्धक उमेश शर्मा ने 31 मार्च तक की प्रगति की समीक्षा के तहत बैंकर्स से कहा कि वे आत्म मंथन करें तथा भविष्य में वांछित प्रगति की दिशा में कार्य करें। कहा कि वित्तीय साक्षरता शिविर के तहत इस वर्ष का विषय किसान पर केन्द्रित रहेगा, इसलिए किसानों से सम्बन्धित अधिकाधिक जानकारी दें। उन्होंने अग्रणी बैंक अधिकारी को कार्य में सक्रियता लाने के भी निर्देश दिए। बैठक में नाबार्ड के जिला विकास प्रबन्धक जितेन्द्र कुमार मीना एवं एसबीआई जोधपुर के सहायक प्रबन्धक राजेन्द्र कुमार ने भी विचार व्यक्त किए। बैठक में मार्गदर्शी बैक अधिकारी आर.के. भवरावत ने 31 मार्च तक विभिन्न बैंकों से प्राप्त प्रगति की जानकारी दी।
विभिन्न योजनाओं पर दी जानकारी
आरसेटी की जिला स्तरीय समिति की भी बैठक भी हुई। इसमें एनयूएलएम शहरी व ग्रामीण पोप योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, भामाशाह रोजगार योजना एवं प्रधानमंत्री बीमा योजना आदि की भी समीक्षा की गई। इस अवसर पर आरएमजीबी के प्रबंधक जीडी. शुक्ला सहित विभिन्न बैंकों के प्रबंधक एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे।
Published on:
21 Jun 2019 07:57 pm

बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
