
Water supply stop in 81 villages of Nehad belt
चितलवाना. राज्य सरकार की ओर से भले ही विकास का ढोल पीटा जा रहा है, लेकिन नेहड़ के कई गांवों को इन दिनों एक बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। खास बात तो यह है कि खुद जलदाय विभाग ने भी नेहड़ के ऐसे 81 गांवों को चिह्नित किया है, जहां पेयजल सप्लाईशून्य है।विभाग ने इन गांवों की रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को भी भेजी है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही यहां पेयजल सप्लाई शुरू करवाईजाएगी। गौरतलब है कि गत मानसून के दौरान आई बाढ़ के बाद से नेहड़ के कई गांवों में पेयजल सप्लाई बंद पड़ी है। ऐसे में इन गांवों के विकास की बात तो दूर लोगों को पीने का पानी तक नसीब नहीं हो रहा है।
अब पानी को तरस रहे
नेहड़ के सैकड़ों गांवों में बीते मानसून के दौरान आई बाढ़ के बाद महीने भर तक बाढ़ का पानी भर जाने से खेत व रास्ते लबालब हो गए। जिसके कारण ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी झेलनी पड़ी। वहीं दूसरी ओर बाढ़ के बाद पेयजल सप्लाई बंद हो जाने से लोगों को एक घड़ा पानी के जुगाड़ के लिए आफत झेलनी पड़ रही है।
यहां नहीं जलापूर्ति
खेजडिय़ाली, रिड़का, कुकडिय़ा, आकोडिय़ा, भवातड़ा, मंडाली, जोरादर, जानवी, केसूरी, रामपुरा, दूठवा, लालपुरा, सायड़ा, कोलियो की गढ़ी, रेबारियों की गढ़ी, रणोदर, पादरड़ी, नलदरा, उमरकोट व सिपाइयों की ढाणी सहित करीब सौ गांवों में पेयजल सप्लाई नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
81 गांवों की शून्य रिपोर्ट
पेयजल सप्लाई को लेकर जलदाय विभाग के उच्चाधिकारियों की ओर से रिपोर्ट मांगी गई थी। जिसके बाद अधिकारियों ने क्षेत्र का दौरा कर रिपोर्ट में नेहड़ के 81 गांवों में शून्य पेयजल सप्लाई की रिपोर्ट भेजी है।
रिसाव से जुगाड़ा
गांवों में बाढ़ के बाद से पेयजल सप्लाई नहीं होने के कारण लोगों को जमीन में गड्ढा खोदकर मटमैला व रिसाव के पानी से मजबूरन प्यास बुझानी पड़ रही है। ऐसे में ग्रामीण अंचलों में महिलाओं का अधिकतर समय रिसाव के पानी का जुगाड़ करने में व्यतीत हो जाता है।
समाधान नहीं किया जा रहा
नेहड़ क्षेत्र में पेयजल सप्लाई नहीं होने के कारण लोगों को जमीन के रिसाव के पानी से प्यास बुझाानी पड़ रही है। इस बारे में अधिकारियों को अवगत करवाने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है।
- गोमतीदेवी, सरपंच, खेजडिय़ाली
बिजली कनेक्शन होते ही सप्लाई
नेहड़ में बाढ़ के बाद से पेयजल सप्लाई बंद है। विभाग की ओर से नए ट्यूबवेल खुदवाए गए हैं। ट्यूबवेल पर बिजली कनेक्शन होते ही पेयजल सप्लाई शुरू करवाई जाएगी।
- अमृतलाल रेगर, एईएन, जलदाय विभाग, सांचौर
Published on:
09 Mar 2018 10:24 am
बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
