
प्रतिष्ठा महोत्सव में आराधना व प्रार्थना कार्यक्रम
जालोर. जालोर के सेंट मेरी गिरजाघर के प्रतिष्ठा महोत्सव में आराधना व प्रार्थना कार्यक्रम का आरंभ हुआ। इसमें अजमेर धर्म प्रान्त के धरमाध्यक्ष डॉ. पायस थॉमस डिसुजा का सान्निध्य रहा।
कैथोलिक गिरजाघर के प्रवक्ता रेंजी स्मिथ ने बताया कि धर्माध्यक्ष डॉ. पायस ने जल की आशिष के साथ प्रार्थना की। प्रार्थना बेदी की तेल के आशिष से प्रतिष्ठा की। सभा में कहा कि जीवन में विश्वास का होना जरूरी है। इससे ही मनुष्य को जीवन में आगे बढऩे का अवसर प्राप्त होता है। वर्तमान में ईश्वर के प्रति आस्था व विश्वास की कमी देखी जा रही है। मनुष्य भौतिक आवश्यकताओं की ओर दौड़ लगा रहा है, जिससे जीवन में कठिनाइयां देखने मिलती है। प्रार्थना कार्यक्रम में एमसीबीएस के सुपिरियर जनरल फादर जोसफ, प्रोविजनल सुपिरियर फादर डोमनीक, एमसीपीएस सुपिरियर फादर फ्रांसिस बिन, फादर मंगलसिंह, फादर जोली तथा सेंट मेरी गिरजाघर के फादर जोजो, फादर जोबीन का भी सान्निध्य रहा। प्रार्थना आराधना से पूर्व ईसाई श्रद्धालुओं के बच्चो ने सुन्दर नृत्य प्रस्तुत कर सुन्दर नृत्य के साथ ही श्रद्धालुओं ने हाथ में रंग बिरंगी छतरियों के साथ शोभायात्रा प्रारंभ हुई। शोभायात्रा गिरीजाघर के परिसर में पहुंचने के साथ ही अतिथियों ने गिरीजाघर के प्रवेश द्वार पर फीता कांटकर गिरजाघर मे प्रवेश किया। सेन्ट मेरी गिरीजाघर के फादर जोजो ने बताया कि गिरजाघर में डॉ. पायस थॉमस ने जल की आशिष प्रार्थना के साथ प्रार्थना की।
भक्ति गीतों की प्रस्तुति
प्रतिष्ठा महोत्सव में सिस्टर के नेतृत्व में भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई।प्रभु तेरे मंदिर..., हे प्रभु दया कर..., महिमा महिमा..., तेरे गीत जीवन भर..., सारी सृष्टि के मालिक..., दीप आरती चरण में..., पावन तेरा नाम..., मार्गम सत्यम..., हे माता मरियम..., स्वर ऑफ ब्लेसिंग... समे अन्य गीतों की प्रस्तुति दी।
कई दिनों से कर रहे थे अभ्यास
जालोर के सेन्ट मेरी गिरजाघर के प्रतिष्ठा महोत्सव में एक महिने से गीत मण्ड़ली द्वारा सिस्टर के नेतृत्व में स्वर लहरी भक्ति गीता को अभ्यास कर रहे थे । सेन्ट मेरी गिरजाघर के प्रतिष्ठा महोत्सव में प्रार्थना व आराधना कार्यक्रम के दौरान गीत मण्डली ने प्रस्तुति दी।
Published on:
03 Dec 2018 07:34 pm
बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
