19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आतंकी साजिश मामले में दो आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को आतंकी साजिश मामले में एक पाकिस्तानी नागरिक और जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) प्रमुख मौलाना मसूद अज़हर अल्वी के करीबी सहयोगी सहित दो आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया।

less than 1 minute read
Google source verification
आतंकी साजिश मामले में दो आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल

NIA

आतंकी साजिश का मामला हिंसा और आतंक के कृत्यों के माध्यम से केन्द्रशासित प्रदेश की शांति और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने से संबंधित है।


आरोपपत्र जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा निवासी मोहम्मद उबैद मलिक और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के अब्बासपुर निवासी मुहम्मद दिलावर इकबाल उर्फ माज खान कश्मीरी उर्फ माज खान उर्फ माज कश्मीरी उर्फ आजाद कश्मीरी के खिलाफ दायर किया गया है।


एनआईए के एक बयान में कहा, “दोनों सुरक्षा बलों और तथाकथित 'बाहरी लोगों' पर हमले करके केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की आपराधिक साजिश में शामिल थे।”


जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अज़हर का करीबी सहयोगी दिलावर, क्षेत्र में आतंकवादी कृत्यों और गतिविधियों को अंजाम देने के लिए प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों और उनके सहयोगियों द्वारा रची गई एक बड़ी साजिश में कश्मीरी युवाओं को प्रेरित करने में लगा हुआ था।


एनआईए की जांच के अनुसार दिलावर उबैद को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रेरित करने के लिए जिम्मेदार था। “दिलावर आतंकवादी पृष्ठभूमि वाले युवाओं को भड़काऊ ऑडियो क्लिप और वीडियो के साथ-साथ मौलाना मसूद अज़हर अल्वी की तस्वीरें साझा करके जिहाद के लिए उकसाता था, जिसमें मौलाना मसूद अज़हर अल्वी को कट्टरपंथी इस्लाम का प्रचार करते हुए दिखाया गया था।


एनआईए ने कहा, “दिलावर ने घाटी में मुठभेड़ों से संबंधित वीडियो भी भेजे और युवाओं को हथियार उठाने के लिए उकसाया।” आतंकी साजिश का मामला एनआईए ने 21 जून, 2022 को स्वत: संज्ञान लेते हुए दर्ज किया था।