
फारूख अब्दुल्ला और महबूबा ने हुर्रियत नेताओं से बातचीत को राज्यपाल का किया स्वागत
(श्रीनगर): नेशनल कांफ्रेंस के सांसद फारूक अब्दुल्ला ने सोमवार को कहा कि कश्मीर के हालात सुधरे इसके लिए जल्द से जल्द अलगाववादी हुर्रित नेताओं से बात की जानी चाहिए। उन्होंने यह बात राज्यपाल सत्यपाल मलिक के हुर्रियत नेताओं से बातचीत करने वाले बयान का जिक्र करते हुए कही। उन्होने कहाँ की जब राज्यपाल इस बात से सहमत हैं तो जल्द से जल्द यह कदम उठाना चाहिए।
आपको बता दें कि राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने शनिवार को कहा था कि पिछले साल अगस्त से कश्मीर घाटी में हालात बेहतर हुए हैं और हुर्रियत कॉन्फ्रेंस सरकार के साथ बातचीत करना चाहती है। आतंकवादियों की भर्ती लगभग थम गई है और शुक्रवार को होने वाली पथराव की घटनाएं भी बंद हो गई है।
इस बीच, पुर्व मुख्य्मंत्री महबूबा मुफ्ती ने हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के बातचीत पर राजी होने का स्वागत किया है। उन्होंने कहा देर आए दुरुस्त आए। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश राय खन्ना ने सोमवार को कहा कि जो लोग भारत के संविधान के तहत बात करने के लिए तैयार हैं, उनका हमेशा स्वागत है।
Published on:
24 Jun 2019 09:36 pm
बड़ी खबरें
View Allजम्मू
जम्मू और कश्मीर
ट्रेंडिंग
