21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑपरेशन कस्तूरी टॉप दूसरे दिन भी जारी,अब तक इतने आतंकियों को मौत के घाट उतार चुकी है सेना

रविवार को सेना ने एक आतंकी को मारा गिराया था...

2 min read
Google source verification

(श्रीनगर): सेना का उत्तरी कश्मीर के उड़ी सेक्टर में घुसपैठियों के खिलाफ ऑपरेशन कस्तूरी टॉप सोमवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। रविवार को सेना ने एक आतंकी को मारा गिराया था। अन्‍य घुसपैठियों को मार गिराने का अभियान जारी है। पूरे क्षेत्र को सेना ने घेर रखा है। बीते चौबीस घंटों के दौरान उत्तरी कश्मीर में मारे गए घुसपैठियों की तादाद चार हो गई है। रविवार रात को सेना ने तंगधार में घुसपैठ करते हुए तीन आतंकी को मार गिराया था।


सैन्य सूत्रों की मानें तो बीती देर रात सेना को स्वचालित हथियारों से लैस पांच से छह आतंकियों के उड़ी सेक्टर में घुसने का पता चला। इसके तुरंत बाद अभियान शुरू किया गया। आतंकी कस्तूरी टॉप पहाड़ी के रास्ते घुसे थे। इसलिए इस अभियान का नाम कस्तूरी टॉप रखा गया। रविवार सुबह पांच बजे जवानों ने एक जगह घुसपैठियों को देखा। जवानों की ललकार पर दूसरी ओर से फायरिंग शुरू हो गई।

जवानों ने भी जवाबी फायर किया। इसके बाद दोनों तरफ से गोलियां चलनी शुरू हो गई। इस दौरान एक घुसपैठिया मारा गया। अन्य घुसपैठिए वहां से भाग निकले। उन्हें पकड़ने के लिए सेना अभियान जारी रखा हुआ है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि अभी तक एक आतंकी मारा गया है। उसके अन्य साथियों को मार गिराने का अभियान जारी है। आशंका है कि वे पाक अधिकृत कश्मीर की तरफ भागे हैं।

बता दें कि भारत के 71 वें स्वतंत्रता दिवस के चलते सीमा पर मजबूत सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। आतंकियों की ओर से इस दौरान देश में घुसकर आतंक फैलाने की योजना थी। सुरक्षा बलों ने आतंकियों के इरादों पर पानी फैर दिया। तभी से घुसपैठ के प्रयास जारी है। सेना भी एक्शन मोड पर है। ऐसे में किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि दिखाई देने पर सेना की और से पुरजोर तरीके से जवाब दिया जाता है।