
Protest File Photo
(जम्मू): पाकिस्तान में गुरुद्वारा ननकाना साहिब पर शुक्रवार को हुई पत्थरबाज़ी और वहां मौजूद श्रद्धालुओं से धक्का—मुक्की की घटना से सिख समुदाय नाराज़ है। जम्मू में घटना के विरोधम में सिख समुदाय ने शनिवार को प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तानी पीएम इमरान खान से दोषियों को सजा देने की मांग की।
शिरोमणि अकाली दल की महिला मोर्चा महासचिव गुरमीत कौर ने हमले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसकी निंदा की। उन्होंने आशंका जताई कि यह घटना एक साजिश का हिस्सा है और जिस किसी ने भी यह साजिश रची है वो धर्म के नाम पर विवाद को बढ़ाना चाहते हैं।
गुरमीत कौर ने कहा कि एक सच्चा इंसान चाहे वो हिन्दू हो, मुस्लिम हो या सिख हो किसी धार्मिक स्थल पर इस तरह के हमले नहीं करता। उन्होंने इस हमले के पीछे की ताकतों को चेतावनी देते हुए कहा, अगर वो लोग सिख इतिहास जानते हैं तो उन्हें यह मालूम होना चाहिए कि जिस किसी ने भी इस तरह के शर्मनाक काम को आजम दिया है, भूतकाल में उसका क्या हश्र हुआ है।
बता दें कि शुक्रवार दोपहर को पाकिस्तान के ननकाना साहिब में शुक्रवार दोपहर सैकड़ों की भीड़ ने सिखों के सबसे पवित्र धर्मस्थलों में से एक ननकाना साहिब गुरुद्धारा को घेरकर पत्थरबाजी की। घटना से जुड़े वीडियो में एक कट्टरपंथी ननकाना साहिब से सिखों को भगाने और इस पवित्र शहर का नाम बदलकर गुलाम अली मुस्तफा करने की धमकी देते दिख रहा है।
Published on:
04 Jan 2020 09:03 pm
बड़ी खबरें
View Allजम्मू
जम्मू और कश्मीर
ट्रेंडिंग
