
श्रद्धालु अब घर बैठे कर सकेंगे नवरात्र में मां वैष्णो के दर्शन
जम्मू: देश-विदेश के लोगों की श्रद्धाल का केंद्र माता वैष्णो देवी धाम कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे के बीच बंद कर दिया गया। पर चैत्र नवरात्र में मां वैष्णो देवी की कृत्रिम गुफाओं के साथ ही प्राचीन व दिव्य गुफा का प्रांगण पूरी तरह से फल-फूलों से सज गया है।
खास बात यह है कि श्रद्धालुओं के लिए इस बार विशेष दिव्य आरती का प्रसारण प्रतिदिन सुबह 6:30 से 8 बजे तक और शाम को 6:30 बजे से रात 8 बजे एमएस 1 चैंनले पर होगा। श्राइन बोर्ड ने लाइव प्रसारण की व्यवस्था की है। अब श्रद्धालु घर बैठे के माता दर्शन कर सकते हैं। यहां होने वाले शतचंडी महायज्ञ का सीधा प्रसारण हर दिन 11 बजे किया जाएगा। मां वैष्णो देवी की सुबह-शाम होने वाली दिव्य आरती और शतचंडी महायज्ञ में कोरोना वायरस से देश सहित पूरे विश्व को मुक्ति दिलाने की कामना की जाएगी।
Published on:
25 Mar 2020 07:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजम्मू
जम्मू और कश्मीर
ट्रेंडिंग
