
सुरक्षा बलों ने आतंकी को मार गिराया
Jaish Terrorist Kathua: गणतंत्र दिवस से पहले शुक्रवार को सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले के बिलावर में सुरक्षा बलों ने जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी को मार गिराया। सेना ने पुख्ता सूचना के आधार पर एक संयुक्त ऑपरेशन चलाया था।
बता दें कि पुलिस को सूचना मिली थी कि आतंकी उसमान इलाके में छिपा हुआ है। इसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और CRPF ने मिलकर एक साझा ऑपरेशन शुरू किया। पहले पूरे इलाके की घेराबंदी की गई और फिर सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकी से मुठभेड़ के बाद उसे मार दिया गया।
ऑपरेशन के बाद इलाके में तलाशी अभियान भी चलाया गया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई और आतंकी वहां छुपा न हो।
शुक्रवार को सुरक्षा बलों को पुख्ता सूचना मिली थी कि कठुआ जिले के बिलावर इलाके में कुछ आतंकी छुपे हुए हैं। इसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस और CRPF की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर दी और तलाशी अभियान शुरू किया।
ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों को आतंकी का पता चला और मुठभेड़ शुरू हो गई। इस दौरान, आतंकी मारा गया। पुलिस के मुताबिक, मारा गया आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद संगठन से जुड़ा हुआ था।
जम्मू के इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (IG) भीम सेन तुती ने बताया कि ऑपरेशन को बेहद सटीक तरीके से अंजाम दिया गया है और इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है।
सुरक्षा एजेंसियों ने खुफिया इनपुट के बाद जम्मू जिले के अखनूर के सीमावर्ती इलाके में घेराबंदी की है। साथ ही, तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, इलाके में तीन से चार संदिग्ध आतंकियों को देखा गया है।
इसके अतिरिक्त, 18 और 19 जनवरी को किश्तवाड़ के सिंहपुरा इलाके में सुरक्षा बलों की आतंकियों से मुठभेड़ हुई थी, जिसके बाद से ही सुरक्षा बल पूरी तरह अलर्ट मोड में हैं। माना जा रहा है कि जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े दो से तीन आतंकी अभी भी इलाके में छिपे हो सकते हैं।
गणतंत्र दिवस को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं और किसी भी तरह की चूक नहीं करना चाहतीं। सुरक्षा में चूक की संभावनाओं को कम करने के लिए पूरे क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है।
ऑपरेशन के बाद इलाके में तलाशी अभियान भी चलाया गया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई और आतंकी वहां छुपा न हो।
Updated on:
23 Jan 2026 08:37 pm
Published on:
23 Jan 2026 06:49 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
