31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में बारिश और बर्फबारी करेगी नववर्ष का स्वागत

Weather News: बता दें कि वर्तमान में कश्मीर 'चिल्लई-कलां' की चपेट में है। यह 40 दिनों की सबसे कठोर सर्दी वाली अवधि है। इस दौरान बर्फबारी की संभावना अधिकतम (Jammu And Kashmir Weather) होती है और तापमान में (Weather Forecast) काफी गिरावट आती है...

less than 1 minute read
Google source verification
जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में बारिश और बर्फबारी करेगी नववर्ष का स्वागत

जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में बारिश और बर्फबारी करेगी नववर्ष का स्वागत

जम्मू: साल 2019 के अंतिम दिनों में ठंड ने जमकर कहर बरपाया। कश्मीर, लद्दाख के विभिन्न इलाकों में भारी बर्फबारी हुई। इन दिनों में शायद ही ऐसा कोई क्षेत्र होगा जहां तापमान शून्य से नीचे नहीं रहा हो। अब मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि दोनों केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू—कश्मीर, लद्दाख में बारिश और बर्फबारी नववर्ष का स्वागत करेगी। एक से तीन जनवरी तक पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश होने की संभावना है।

इधर मंगलवार को न्यूनतम तापमान में सुधार होने के साथ जम्मू—कश्मीर के निवासियों को थोड़ी राहत मिली। शीत लहर की चुभन कम महसूस हुई। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि श्रीनगर में मंगलवार रात माइनस 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि सोमवार रात को यह माइनस 6.5 डिग्री सेल्सियस था।

बता दें कि वर्तमान में कश्मीर 'चिल्लई-कलां' की चपेट में है। यह 40 दिनों की सबसे कठोर सर्दी वाली अवधि है। इस दौरान बर्फबारी की संभावना अधिकतम होती है और तापमान में काफी गिरावट आती है। इससे पहले जम्मू—कश्मीर उच्च न्यायालय में पहली जनवरी से चौबीस जनवरी तक छुटिटयों की घोषणा की गई है। इस दौरान पहली जनवरी से लेकर चार जनवरी तक कोट काम नहीं होगा, जबकि चीफ जस्टिस गीता मित्तल ने छह से पंद्रह जनवरी तक जस्टिस संजीव कुमार जबकि जस्टिस सिंधु शर्मा सोलह से चौबीस जनवरी तक जम्मू न्यायालय में वकेशन जज रहेंगी।

Story Loader