31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MGM अस्पताल में रद्द हुए एक साल पुराने टेंडर

जमशेदपुर के महात्मा गांधी मेमोरियल कॉलेज एवं अस्पताल में एक विभागीय बैठक का आयोजन किया गया...

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shribabu Gupta

Oct 29, 2016

dengu, chikinguniya

hospital

जमशेदपुर। जमशेदपुर के महात्मा गांधी मेमोरियल कॉलेज एवं अस्पताल में एक विभागीय बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें अधीक्षक डॉ. विजय शंकर दास ने मीडिया को जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि अस्पताल में पिछले एक साल में हुए टेंडरों को फिलहाल रद्द कर दिया गया है। उनकी जगह अब नये सिरे से मॉडल टेंडर निकाले जायेंगे।

अधीक्षक ने बताया कि फिलहाल टेंडर को निरस्त करने का कार्य दिसंबर से शुरू किया जाएगा। यह निर्णय अस्पताल की दशा-स्थिति को सुधारने के मद्देनजर लिया गया है। बैठक में अधीक्षक ने बताया कि अस्पताल में लाउंड्री, सफाई व सुरक्षा के नये सिरे से मॉडल टेंडर निकाले जा रहे हैं। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ये सभी टेंडर 1 जनवरी 2017 से प्रभावी हो जाएंगे।

एमजीएम में कई टेंडर पिछले कई महीनों से अधूरे पड़े हैं। जबकि, उनकी समयावधि कब की पूरी हो चुकी है। अधीक्षक ने बताया कि मॉडल टेंडर के तहत टेंडरों को निर्धारित समय में पूरा करना होगा। इसके अलावा टेंडर के सभी नियमों व शर्तों का सख्ती से पालन करना होगा।

ये भी पढ़ें

image
Story Loader