उन्होंने कहा कि बिहार में राजनीतिक स्थिरता लाने के लिए राजग की सरकार का गठन जरूरी है। बिहार विकास की भूख मिटाना चाहता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सुषमा ने जमकर निशाना साधा। उन्होंने पुराने दिनों का हवाला देते हुए कहा कि परिस्थितियां नहीं, बल्कि नीतीश की बुद्धि बदलने से गठबंधन टूटा था। उन्हें भरोसा था कि वे भाजपा को मात देंगे, लेकिन इतिहास गवाह है उनकी मंशा पूरी नहीं हुई और लोकसभा चुनाव में भाजपा को धूल चटाने का सपना देखने वालों का सूपड़ा साफ हो गया।