21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परिस्थियों के कारण नहीं, नीतीश की बुद्धि बदलने से टूटा गठबंधन : सुषमा स्वराज

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सुषमा ने जमकर निशाना साधा। उन्होंने पुराने दिनों का हवाला देते हुए कहा कि परिस्थितियां नहीं, बल्कि नीतीश की बुद्धि बदलने से गठबंधन टूटा था।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Hitesh Sharma

Oct 10, 2015

Sushma Swaraj

Sushma Swaraj

जमुई।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि बिहार के नौजवानों की आंखों में बदलाव की ललक दिख रही है, इसलिए जज्बात और भावना के नाम पर नहीं, बल्कि स्थिरता और विकास के नाम पर वोट दें। शुक्रवार को स्टेडियम मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सुषमा ने ये बातें कही।


उन्होंने कहा कि बिहार में राजनीतिक स्थिरता लाने के लिए राजग की सरकार का गठन जरूरी है। बिहार विकास की भूख मिटाना चाहता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सुषमा ने जमकर निशाना साधा। उन्होंने पुराने दिनों का हवाला देते हुए कहा कि परिस्थितियां नहीं, बल्कि नीतीश की बुद्धि बदलने से गठबंधन टूटा था। उन्हें भरोसा था कि वे भाजपा को मात देंगे, लेकिन इतिहास गवाह है उनकी मंशा पूरी नहीं हुई और लोकसभा चुनाव में भाजपा को धूल चटाने का सपना देखने वालों का सूपड़ा साफ हो गया।


उन्होंने कहा कि सूबे में राजग की सरकार का गठन तय है। सुषमा ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और गरीबों के हित में जन-धन योजना, सुरक्षा बीमा और मुद्रा योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने गरीबों के बारे में सोचा। एक साल के अंदर घोषणाओं के अनुरुप सभी खेतों तक बिजली पहुंचा दी जाएगी।

ये भी पढ़ें

image