
जमुई। जिले की सीआरपीएफ ने सोनो थाना क्षेत्र के मुंडवाला पहाड़ी से 250 किलो अमोनियम नाइट्रेट सहित डेटोनेटर, नक्सली पर्चे, आइडी स्वीच व छह बैनर बरामद किए हैं। यह सफलता सीआरपीफ 215 की महेश्वरी स्थित ए कंपनी व झाझा स्थित बी कंपनी की संयुक्त कार्रवाई में मिली।
जानकारी के अुसार एसपी के निर्देश पर चार मार्च को यह अबियान चलाया गया था। जिसका नेतृत्व कमांडेंट अमरेश कुमार कर रहे थे। उन्हें जानकारी मिली थी कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए बड़ी संख्या में नक्सलियों का जमावड़ा मुंडवाला मंदिर के समीप हुआ है।
जिसके बाद टीम बनाकर सीआरपीएफ ने फौरी कार्रवाई करते हुए मुंडवाला के आसपास के जंगलों में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया। हालांकि नक्सलियों को दबोचने में तो सफलता नहीं मिली लेकिन मुंडवाला मंदिर के दक्षिण पहाड़ी की गुफा से बड़ी मात्र में विस्फोटक व अन्य सामग्री बरामद किया गया।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
