29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत 6 बालक बालिकाओं को ढूंढ निकाला

पुलिस द्वारा जिले में गुम हुए बालक बालिकाओ को बरामद करने के लिये ऑपरेशन मुस्कान योजना शुरू की है। जिसमें पुलिस ने एक सप्ताह के भीतर ६ बच्चों को ढूंढ निकाला है।

less than 1 minute read
Google source verification
ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत 6 बालक बालिकाओं को ढूंढ निकाला

baithak me nirdesh dete sp

पुलिस द्वारा जिले में गुम हुए बालक बालिकाओ को बरामद करने के लिये ऑपरेशन मुस्कान योजना शुरू की है। जिसमें पुलिस ने एक सप्ताह के भीतर ६ बच्चों को ढूंढ निकाला है। ऑपरेशन मुस्कान के तहत जिले के सभी थानों, चौकी में दर्ज बालकों के प्रकरणों का निराकरण करने विशेष टीम तैयार की गई है जो राज्य के अलावा दीगर राज्य जाकर बालकों को बरामद करने की कार्रवाई करना निर्धारित किया गया था। अभियान के तहत विगत दो दिन में थाना सक्ती क्षेत्र में गुम हुए तीन प्रकरण, थाना नवागढ़ व अकलतरा के एक-एक प्रकरण तथा चौकी नैला से एक प्रकरण के नबालिक बालकों को बरामद किया गया। गुम बालकों को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया। ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुम बालको को बरामद करने से परिजनों ने अपने बच्चो के देखकर पुलिस को आभार व्यक्त किया। जिले के गुम बालकों के सकुशल घर वापसी के लिए ऑपरेशन मुस्कान अभियान की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। उक्त कार्रवाई में अतरिक्त पुलिस अधीक्षक पद्मश्री तंवर चांपा के नेतृत्व में निरीक्षक सुनीता नाग बंजारे, थाना सक्ती, अकलतरा, नवागढ़, चौकी नैला तथा सायबर सेल के अधिकारी कर्मचारियों कां विशेष योगदान रहा।
अधिकतर मामलों में नाबालिग जम्मू फरार
कम उम्र में ही प्रेम जाल के चक्कर में आकर गांव गांव के नाबालिग आपस में रजामंदी होकर जम्मू कश्मीर पलायन कर जाते हैं। अधिकतर प्रेमी जोड़ों को कानून के नियमों की जानकारी नहीं होती। पुलिस व परिजनों के डर के चक्कर में भाग निकलते हैं। बाद में थाने में रिपोर्ट लिखी जाती है तो काफी देर हो चुका होता है। ऐसे लोगों को ढूंढने पुलिस अपना पसीना बहाती है।
----------------

Story Loader