14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांच नकाबपोशों ने की 63 लाख रुपए की डकैती, शहर में सनसनी

- सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर - क्राइम ब्रांच की टीम समेत पुलिस की टीम जांच में जुटी

2 min read
Google source verification
पांच नकाबपोशों ने की 63 लाख रुपए की डकैती, शहर में सनसनी

जांजगीर-चांपा. जिले में 63 लाख रुपए की बड़ी डकैती को अंजाम दिया गया है। जिससे शहरभर में सनसनी फैल गई है। जगदल्ला चांपा स्थित राइडर कैश कलेक्शन कंपनी में ये डकैती हुई है। पांच हथियारबंद लोगों ने वारदात को अंजाम दिया है। घटना रात के करीब 10.30 की बताई जा रही है।

फिलहाल सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। 63 लाख रुपए की डकैती करके भागे आरोपियों को पकडऩे के लिए पुलिस ने अपनी टीमें लगा दी हैं। फिलहाल आईजी सहित घटनास्थल पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंच चुके हैं। क्राइम ब्रांच की टीम समेत पुलिस की टीम जांच में जुटी है। देर रात बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक पुरुषोत्तम गौतम ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया, वहीं पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, जिसमें आरोपी साफ.-साफ नजर आ रहे हैं। आरोपियों के हाथ में कट्टा भी नजर आ रहा है, वहीं उम्र करीब 25 से 35 साल के बीच है अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अपनी जांच आगे बढ़ा रही है।

हालांकि शहर में इतनी बड़ी वारदात ने कानून-व्यवस्था पर सवाल भी खड़े कर दिए हैं। घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज चंद्रा, एसडीओपी, टीआई, क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंच गई। आरोपियों की तलाश के लिए 4 टीमें बनाई गई हैं। बता दें कि राइडर कैश कलेक्शन कंपनी शराब दुकानों से कैश कलेक्शन का काम करती है। कंपनी के कर्मचारियों ने बताया कि शनिवार और रविवार को बैंक बंद रहने के कारण वे पैसों को जमा नहीं कर पाए थे। इससे उनके पास इतना बड़ी रकम जमा हो गई थी।

इससे पहले कि कंपनी के कर्मचारी 63 लाख रुपए जैसी बड़ी रकम को जमा कर पाते हथियारबंद आरोपियों ने डकैती करते हुए रकम को लूट लिया और फरार हो गए। पुलिस ने मामले की जांच के लिए डॉग स्क्वायड की टीम सहित फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया है लेकिन फिलहाल आरोपी पुलिस की पहुंच से दूर हैं। प्रथम दृष्टया जांच में यह सामने आ रहा है इतनी बड़ी लूट को अंजाम देना बिना आपसी आदमी के संभव नहीं है। पुलिस इस दिशा में जांच कर रही है की कैश कलेक्शन कंपनी के किस कर्मचारी ने यह बात लिखी की इतनी बड़ी रकम सोमवार को जमा होने वाली है और उससे पहले कुछ लोगों ने उस रकम को लूट लिया।