Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खोए हुए 65 मोबाइल बरामद कर लोगों को किए वापस

जब किसी का मोबाइल फोन गुम होता है तो वह थाने में यही सोचकर जाता है कि मोबाइल तो मिलेगा नहीं, लेकिन सूचना तो दे ही दें। लेकिन पुलिस ने इस बार कुछ ऐसा काम किया है कि लोग तारीफ करते नहीं थक रहे।

2 min read
Google source verification

ऐसा ही गुम हुए करीब तीन से चार साल के ६५ मोबाइल को संबंधित लागों को वापस किया गया। इससे लोग मोबाइल पाकर भारी खुश हुए।
जिले में लगातार मोबाइल चोरी, लूट की मिल रही शिकायतों को लेकर एसपी विवेक शुक्ला ने मोबाइल रिकवरी सेल का गठन किया था। इसमें साइबर सेल के अलावा अलग से सब इंस्पेक्टर सहित अन्य आरक्षक की टीम शामिल रही। जिले के थानों में दर्ज हुई गुमशुदगी की इस रिकवरी सेल ने डिटेल ली। इसके बाद मोबाइलों की तलाश शुरू की। अधिकतर मोबाइल आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से बरामद हुए। जिले के आम नागरिकों द्वारा अपनी एंड्रॉइड फोन गुम होने की सूचना थानों में दिया गया था। गुम मोबाईल के सम्बंध में सायबर सेल द्वारा गुम मोबाइल के खोजबीन के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था। जिनके द्वारा जिले में गुम हुए मोबाइल के संबंध में सभी थाना-चौकी से जानकारी एकत्र कर साइबर सेल से मिली तकनीकी जानकारी के आधार पर गुम हुए मोबाइलों को जिले के अलावा कोरबा, बिलासपुर, रायपुर, सक्ती, रायगढ़, दुर्ग, तथा अन्य राज्य से विभिन्न कंपनियों के ६५ नग कीमती करीबन ९ लाख रुपए बरामद किया गया। आम नागरिकों को अपने मोबाइल फ़ोन मिलने की कोई उम्मीद नहीं थी, लेकिन सायबर सेल की तकनीकी सहायता से बरामद कर वापस करने से जांजगीर पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किए है।

ऑनलाइन फ्रॉड से बचने एसपी ने दी जानकारी

पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला द्वारा मोबाईल वितरण के दौरान सायबर जागरूकता, ऑनलाइन फाइनेंसियल फ्रॉड के संबन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही न्यूड फेसबुक वीडियो काल के माध्यम से डरा धमकाकर पैसे की मांग करने पर जागरूक रहने की सलाह दिया गया। आम नागरिकों से अपील की गई कि अपने मोबाइल को सम्हाल कर रखे यदि गुम या चोरी होती है तो तत्काल दस्तावेज के साथ थाना जाकर सूचना देवे ज्यादातर मोबाइल हाट बाजार, मेला, मंढई में गुम होते है ऐसे जगहों पर अपने मोबाइल का उपयोग ध्यान से करें।

आईएमईआई नंबर बगैर नहीं खरीदे मोबाइल

एसपी ने बताया कि कोई दुकानदार बिना बिल दिए, जिसमे आईएमईआई न लिखा हो उसे कतई न खरीदे, हो सकता है वो मोबाइल चोरी का हो या किसी अन्य घटना में उपयोग किया गया हो। यदि इस तरह के कृत्य में शामिल होना पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई किया जाता है। साथ ही यदि किसी व्यक्ति को रास्ते मे कोई मोबाइल गिरा हुआ मिले तो उसे तत्काल नजदीकी थाने में जमा करे और अच्छे नागरिक होने का परिचय दें