7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JANJGIR-CHAMPA : 8 विधानसभा के 18 लाख वोटरों को साधने अमित शाह ने संकल्प शंखनाद रैली कार्यक्रम का किया शुभारंभ

जांजगीर के हाईस्कूल मैदान में गुरुवार को देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सुनने हजारों की भीड़ जुटी थी। इस कार्यक्रम में 8 विधानसभा के हजारों की तादात में भीड़ जुटी थी।

3 min read
Google source verification
JANJGIR-CHAMPA : 8 विधानसभा के 18 लाख वोटरों को साधने अमित शाह ने संकल्प शंखनाद रैली कार्यक्रम का किया शुभारंभ

JANJGIR-CHAMPA : 8 विधानसभा के 18 लाख वोटरों को साधने अमित शाह ने संकल्प शंखनाद रैली कार्यक्रम का किया शुभारंभ

दरअसल, जांजगीर-चांपा लोकसभा के 8 विधानसभा के लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने का टारगेट दिया गया था। जिसे देखते हुए हजारों की भीड़ जुटाई गई थी। दरअसल, अमित शाह विजय संकल्प शंखनाद रैली कार्यक्रम के शुभारंभ किया है। वे कार्यक्रम में डेढ़ घंटे देर से आए। इसके बाद भी कार्यक्रम में हजारों की भीड़ रही। उनके आगमन को लेकर एक सप्ताह पहले से हाईस्कूल मैदान में तैयारी की जा रही थी। कार्यक्रम में उस हिसाब से भीड़ भी बेदम रही। लोगों को आस थी कि अमित शाह कार्यक्रम के दौरान कोई बड़ी घोषणा करेंगे, लेकिन उन्होंने केवल प्रदेश के 11 लोकसभा में भाजपा को प्रचंड बहुमत से जिताने की अपील की। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान केवल 11 मिनट ही भाषण दिए और मतदाताओं से कहा कि केंद्र में मोदी की तीसरी बार सरकार बनानी है। इससे पहले प्रदेश के केबिनेट मंत्रियों में ओपी चौधरी सहित प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण देव ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने सरकार ने 3100 रुपए प्रति क्ंिवटल धान खरीदी का वादा किया था उसे पूरा किया। महतारी वंदन योजना के तहत प्रत्येक हितग्राही महिलाओं के खाते में आने वाले महीने में हर माह 1 हजार रुपए आएगी।


इसलिए जांजगीर-चांपा से शुरुआत


जांजगीर-चांपा जिला ही प्रदेश का एकमात्र ऐसा जिला है जिसमें भाजपा की एक भी विधायक जीतकर नहीं आई। जिसे आलाकमान ने बड़ी गंभीरता से लिया है। भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व का मानना है कि यही जिला हमारे लिए कमजोर कड़ी के रूप में देखा गया है। यही वजह है कि हमने शंखनाद रैली का रूप दिया है और कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

कार्यक्रम समाप्त होते ही कटआउट्स व फ्लैक्सी को लेकर चलते बने लोग


जांजगीर-चांपा। हाईस्कूल ग्राउंड में गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री की सभा समाप्त होने के बाद भीड़ में उपस्थित दूर दराज से पहुंचे लोगों ने अमित शाह व प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का कटआउट्स व फ्लैक्सी को लेकर चलते बने। कार्यक्रम में शामिल बहुत से लोगों ने विवेकानंद मार्ग में लगे सभी कटआउट्स व फ्लैक्सी पलक झपकते गायब हो गए। जबकि मौके पर पुलिस व जिला प्रशासन की भीड़ मौजूद रही। कई लोगों ने तो दीवार में चढ़कर बड़े बड़े फ्लैक्सी को भी फाड़कर ले गए। उनका कहना था कि यह बैनर पोस्टर घर पर सजाकर रखेंगे। तो वहीं कई लोगों का कहना था कि अमित शाह व विष्णुदेव साय हमारे दिल में रहते हैं। इसलिए वे कटआउट्स व फ्लैक्सी को उठाकर ले जा रहे हैं। लोगों को इस बात का डर भी नहीं था कि कहीं पुलिस वाला या फिर कटआउट्स व फ्लैक्सी लगवाने वाले उनके मालिक उन्हें देख लेंगे तब फटकार मिलेगी। ग्रामीण बिना डरे सहमें सभी बैनर पोस्टर फाड़कर रख लिए। इस दौरान लोग उन्हें देखते रह गए।

मेटाडोर व पिकअप में ढोकर लाए थे पब्लिक


अमित शाह के कार्यक्रम में 50 हजार की भीड़ जोडऩे का टारगेट ग्राम पंचायत के सरपंचों, गांव की महिला स्व सहायता समूह, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व गांव गांव के भाजपा कार्यकर्ताओं को दिया गया था। इतना ही नहीं प्रत्येक जनपद स्तर के अधिकारियों को भी बड़ा टारगेट दिया गया था। इस हिसाब से कार्यक्रम में हजारों की भीड़ जुटी थी। सबसे बड़ी बात यह है कि 50 फीसदी वाहनें मेटाडोर व पिकअप थी। मालवाहक वाहनों में सवारी बिठाकर कार्यक्रम में लाए थे। जिससे मोटरव्हीकल एक्ट के सारे नियम कानून धरी की धरी रह गई। एक ओर पुलिस ऐसे वाहनों में सवारी बिठाने से गुरेज करती है। ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई करती है, लेकिन जब इस तरह के बड़े कार्यक्रम होते हैं तो मोटरव्हीकल एक्ट की सारी कार्रवाई धरी की धरी रह जाती है। अक्सर देखा जाता है कि ऐसे वाहनें ही सड़क दुर्घटना का शिकार होते हैं। बीते एक माह के भीतर इस तरह की दो से तीन वाहनें दुर्घटना ग्रस्त हो चुकी है। जिसमें दर्जनों सवारी सड़क दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं।